सैमसंग गैलेक्सी M12 की पहली सेल आज, खरीदने पर मिलेगा 1,000 रुपये का कैशबैक
क्या है खबर?
सैमसंग गैलेक्सी M सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन M12 की आज यानी 18 मार्च को भारत में पहली सेल है।
हाल ही में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की पहली सेल दोपहल 12 बजे से शुरू होगी। इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से खरीदा जा सकता है।
बता दें कि पहली सेल के दौरान अमेजन से इसे खरीदने पर ग्राहकों को डिस्काउंट भी मिलेगा।
इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहक पहले नीचे से इसके फीचर्स के बारे में जान लें।
डिजाइन
स्मार्टफोन में दी गई 6.5 इंच की डिस्प्ले
बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी M12 की बॉडी मेटालिक है। इसे तीन कलर ऑप्शन अट्रैक्टिव ब्लैक, एलिगेंट ब्लू और ट्रेंडी एमरल्ड ग्रीन में उतारा गया है।
इसके साथ ही इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा हुआ है।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 720X1600 पिक्सल वाली 6.5 इंच की HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले दी गई है।
कैमरा सेटअप
कैसा है कैमरा सेटअप?
इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ चार और आगे एक कैमरा दिया गया है।
इसमें पीछे 48MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP का अल्ट्रावाइड सेंसर, 2MP का मैक्रो सेंसर, और 2MP के डेप्थ सेंसर के साथ LED फ्लैश लगा है।
वहीं, सेल्फी प्रेमियों के लिए गैलेक्सी M12 में 8MP का सिंगल फ्रंट कैमरा लगा है।
गैलेक्सी M12 का रियर कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। वहीं इसका फ्रंट कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करता है।
स्मार्टफोन
स्मार्टफोन में दिया गया दमदार प्रोसेसर
सैमसंग गैलेक्सी M12 स्मार्टफोन में एक्सिनोस 850 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित वन UI 3.1 पर चलता है। इसमें 6GB तक रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे 1TB तक बढ़या जा सकता है।
इसके अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए मिल रहे हैं ये ऑप्शन्स
सैमसंग के गैलेक्सी M12 में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ एक्सेलेरोमीटर सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग के इस स्मार्टफोन में डुअल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 802.11 दिया गया है।
इसके अलावा सैमसंग के गैलेक्सी M12 स्मार्टफोन USB टाइप C 2.0 पोर्ट, ऑडियो जैक और GPS के साथ GLONASS, GALILEO और BDS जैसी सुविधाओं से लैस है।
कीमत और ऑफर
क्या है कीमत और ऑफर?
इसके 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये है।
वहीं, इसके 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है।
इसे सेल के दौरान खरीदते समय ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
बता दें कि अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए सेल 17 मार्च से और नॉन-प्राइम मेंबर्स के लिए सेल आज से शुरू है।