UK: होटल से साबुन और शैंपू नहीं, इलेक्ट्रिक पंखे और लैंप चुरा ले गया कपल
क्या है खबर?
होटल से साबुन या शैंपू जैसी कोई छोटी चीज चुराकर घर ले जाने की कई घटनाओं के बारे में तो आपने सुना होगा, लेकिन यूनाइटेड किंगडम (UK) के वेल्स में एक कपल इन चीजों को छोड़कर होटल के कमरे से बाकी सब चुरा ले गया।
कपल ने कमरे के पंखे को भी नहीं छोड़ा और उसे भी चुराकर ले गया। अब होटल की मालकिन उन्हें ढूंढ़ रही है।
आइए पूरा मामला जानें।
मामला
क्या है मामला?
43 वर्षीय नेटली न्यूटन ने हाल ही में पश्चिमी वेल्स के पेम्ब्रोक डॉक में 'डॉल्फिन होटल' नाम से एक नया होटल खोला था।
उन्होंने वेल्स न्यूज सर्विस को बताया कि कुछ दिन पहले उनके होटल में एक कपल आया।
उन्होंने कहा कि चेक इन करते समय ये कपल कुछ "ज्यादा ही फ्रेंडली" था, लेकिन उन्हें वो थोड़े अजीब लगे क्योंकि महिला के हैंडबैग के अलावा उनके पास और कोई सामान नहीं था।
सामान
खाली बैगों में सारा सामान भरकर ले गया कपल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, होटल में दाखिल होते समय कपल के पास कोई सामान नहीं था, लेकिन थोड़ी ही देर बाद वो अपनी कार से कुछ खाली बैग लेकर आए और उनमें होटल के कमरे का सारा सामान भरकर ले गए।
कपल जो सामान चोरी करके ले गया, उसमें एक बिजली का पंखा, नहाने के 2 तौलिये, हाथों के 2 तौलिये, 2 लैंप, एक केतली, एक टावर एक्सटेंशन ब्लॉक और एक चायदानी शामिल थी।
बयान
होटल की मालकिन ने कपल को बताया निर्लज्ज और बेहद खराब व्यक्ति
न्यूटन ने कहा कि वह भरोसा नहीं कर सकती कि कपल इतना निर्लज्ज था और पुरुष तो सीढ़ियों पर CCTV कैमरे की तरफ देखकर मुस्कराया भी।
उन्होंने कहा, "मुझे बस यही लगता है कि वे बहुत खराब व्यक्ति हैं, जिन्होंने मेरे और मेरे स्टाफ जैसे मेहनती लोगों को चोट पहुंचाई है।"
न्यूटन ने आगे बताया कि कपल कमरे में केवल साबुन और शैंपू छोड़कर गया है और बाकी सब ले गया।
प्रयास
कपल को ढूंढ़ने का प्रयास जारी, लेकिन नहीं मिली सफलता
डॉल्फिन होटल की मालकिन न्यूटन अभी तक चोर कपल की पहचान नहीं कर पाई हैं और उन्होंने उनकी पहचान करने के लिए एक अपील जारी की है।
कपल ने बुकिंगडॉटकॉम के जरिए होटल बुक किया था। न्यूटन के पास फाइल में उनका नंबर भी है, लेकिन अभी इस फोन को कोई उठा नहीं रहा है।
उन्हें उम्मीद है कि CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान हो सकेगी और उन्हें पकड़ा जा सकेगा।