UK: नशे की हालत में 2 महिलाओं ने की तोते की हत्या, मिली जेल की सजा
नशे की हालत में लोग ऐसा कुछ कर बैठते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें लंबे समय तक भुगतना पड़ सकता है। ऐसा ही एक मामला यूनाइटेड किंगडम (UK) से भी सामने आया है। वहां की 35 वर्षीय निकोला ब्रैडली और 47 वर्षीय ट्रेसी डिक्सन नामक महिलाओं को अपने दोस्त पॉल क्रुक्स के तोते की हत्या करने के जुर्म में 25 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। महिलाओं ने शराब के नशे में मादा अफ्रीकी ग्रे तोते को मार डाला।
महिलाओं ने बड़ी ही बेहरामी से की तोते की हत्या
द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों महिलाओं ने सबसे पहले स्पार्की नाम के तोते को सफाई उत्पादों में डुबोया और उसकी गर्दन तोड़ने से पहले उसे टम्बल ड्रायर में डाल दिया। कार्लिस्ले क्राउन कोर्ट के जज ने उनकी क्रूरता को समझ से परे बताकर उन्हें बीते मंगलवार को 25 महीने की जेल की सजा सुनाई। अपने तोते को खोने के बाद से पॉल की तबियत भी काफी बिगड़ गई है।
पॉल के घर से बाहर निकलते ही महिलाओं ने अपराध को दिया अंजाम
अपने तोते को खोने के बाद से पॉल चिंता, घबराहट के दौरे और नींद की समस्याओं से पीड़ित हैं। पॉल ने अदालत को बताया कि यह घटना पिछले साल 30 जुलाई को हुई थी, जब उन्होंने शराब के नशे में धुत होकर महिलाओं को अपने घर तक लिफ्ट दी थी। उन्होंने आगे बताया कि वह खरीदारी करने के लिए घर से निकला था, लेकिन जब वह घर लौटा तो उसने स्पार्की को पहचानने योग्य तक नहीं पाया।
महिलाओं पर लगा अनिश्चित काल तक जानवर रखने का प्रतिबंध
BBC की रिपोर्ट के अनुसार, अपने अपराध को कबुलते हुए महिलाओं ने बताया कि उन्होंने तोते को चालू टम्बल ड्रायर में डालने से पहले उसे पॉल के ही पालतू कुत्ते को खिलाने की कोशिश भी की थी। इस अपराध के बाद अदालत ने महिलाओं को अनिश्चित काल तक जानवर रखने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। पॉल ने कहा, "स्पार्की के जाने के बाद से उसके घर पहले जैसा नहीं रहा।"
सांप के काटने पर 2 साल की बच्ची ने दांतों से किए उसके 2 टुकड़े
पिछले साल 2 साल की एक छोटी बच्ची के होंठ पर सांप ने काट लिया था। इसके बाद बच्ची को गुस्सा आया और बदला लेने के लिए उसने भी सांप को दांत से काट लिया, जिससे सांप के लगभग 2 टुकड़े हो गए। हादसे के समय बच्ची चिल्लाई जिसकी वजह से आस-पास के लोग बगीचे में आ पहुंचे। जब पड़ोसी वहां पहुंचे तो नजारा देखकर चौंक गए। उन्होंने देखा कि बच्ची के मुंह में 50 सेंटीमीटर का सांप फंसा था।