Page Loader
गूगल के नए AI टूल्स वियो और इमेजन 3 की क्या है खासियत?
गूगल ने पेश किया वियो और इमेजन 3 AI टूल (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल के नए AI टूल्स वियो और इमेजन 3 की क्या है खासियत?

May 15, 2024
02:07 pm

क्या है खबर?

गूगल ने कल (14 मई) रात अपने I/O 2024 कॉन्फ्रेंस की मेजबानी की, जिसमें कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स और टूल्स की घोषणा की गई। कार्यक्रम के दौरान टेक दिग्गज कंपनी ने अपने 2 नए जनरेटिव AI टूल, वियो और इमेजन 3, पेश किए। वियो का उपयोग टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से वीडियो बनाने के लिए किया जा सकता है और इमेजन 3 को गूगल का अब तक का सबसे बेहतर टेक्स्ट-टू-इमेज मॉडल कहा जा रहा है।

खासियत

वियो AI टूल की खासियत

वियो विभिन्न शैलियों में हाई-क्वालिटी वाले 1080p वीडियो बनाने में सक्षम है। यह AI टाइमलैप्स और एरियल शॉट्स जैसी सिनेमाई अवधारणाओं को समझता है। इससे 1 मिनट से अधिक समय का वीडियो बनाया जा सकेगा। वियो की क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए गूगल ने फिल्म निर्माता डोनाल्ड ग्लोवर और उनके क्रिएटिव स्टूडियो के साथ सहयोग किया। कहा जा रहा है कि यह टूल OpenAI के टेक्स्ट-टू-वीडियो जनरेटर 'सोरा' से काफी बेहतर है।

खासियत

इमेजन 3 की क्या है क्षमता?

गूगल का कहना है कि इमेजन 3 जटिल विवरणों और न्यूनतम खामियों के साथ फोटोरीलिस्टिक इमेज बनाता है। यह टेक्स्ट प्रॉम्प्ट की बारीकियों को समझने और व्याख्या करने में बेहतर है, जिससे यह ऐसी इमेज जनरेट करता है, जो यूजर्स के सोच से निकटता से मेल खाती है। टूल किसी विशेष वन्य जीव से लेकर किसी गतिशील इमेज को बनाने में सक्षम है। कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि इमेजन 3 जल्द ही वर्टेक्स AI में आएगा।