 
                                                                                गूगल ने पेश किए AI फीचर्स, जीमेल और शीट्स समेत ये यूजर्स कर सकेंगे उपयोग
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने हाल ही में अपने क्लाउड नेक्स्ट 2024 कॉन्फ्रेंस को आयोजित किया है, जिसमें कंपनी ने अपने अलग-अलग उत्पादों के लिए कई फीचर्स की घोषणा की है। कंपनी द्वारा पेश किए गए अपडेट का उद्देश्य अपने वर्क स्पेस सूट के यूजर्स के बीच टीमवर्क को बढ़ावा देना है। इस अपडेट के तहत कंपनी अपने अलग-अलग उत्पादों में नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को जोड़ रही है।
फीचर्स
इन फीचर्स की हुई घोषणा
मोबाइल जीमेल यूजर्स को अब 'हेल्प मी राइट' फंक्शन के साथ वॉयस प्रॉम्प्टिंग और इनपुट जैसे फीचर्स का लाभ मिलेगा, जिससे चलते-फिरते ईमेल लिखना आसान हो जाएगा। इसके अतिरिक्त, एक नया 'इंस्टेंट पॉलिश' फीचर केवल एक क्लिक से रफ नोट्स को अच्छी तरह से तैयार किए गए ईमेल में बदल सकता है। गूगल शीट्स यूजर्स के पास अब सरल डाटा ऑर्गनाइजेशन और फॉर्मेटिंग के लिए एक नई टेबल फीचर तक पहुंच होगी।
फीचर्स
जानिए अन्य फीचर्स
गूगल डॉक्स यूजर्स को एक ही डॉक्यूमेंट में जानकारी को बेहतर ढंग से व्यवस्थित करने में मदद करने के लिए एक नया टैब फीचर पेश किया गया है। इसके अलावा, जल्द ही फुल-ब्लीड कवर इमेज उपलब्ध होंगी, जो डॉक्यूमेंट प्रजेंटेशन को बेहतर बनाएंगी। गूगल चैट अब जेमिनी के AI को एकीकृत करेगा, जो बातचीत का समरी देगा और प्रश्नों का उत्तर देगा। यह फीचर केवल सीमित यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।