Page Loader
एक्स ने ग्रोक AI को किया अपडेट, टेक्स्ट और इमेज भी समझेगा चैटबॉट 
एक्स ने ग्रोक AI को अपडेट किया (तस्वीर: xAI)

एक्स ने ग्रोक AI को किया अपडेट, टेक्स्ट और इमेज भी समझेगा चैटबॉट 

Apr 14, 2024
09:49 pm

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली एलन मस्क की कंपनी xAI ने अपने AI चैटबॉट ग्रोक AI का एक नया वर्जन ग्रोक-1.5V भी पेश किया है। कंपनी के अनुसार, ग्रोक-1.5V सिर्फ अपडेट नहीं है, यह एक बिल्कुल नया प्रकार का AI है जिसे 'मल्टीमॉडल' मॉडल कहा जाता है। चैटबॉट अब टेक्स्ट और इमेज दोनों को समझ सकता है। यह जल्द ही दुनियाभर में ग्रोक का उपयोग करने वाले सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

बयान

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने कहा, "अपनी मजबूत टेक्स्ट क्षमताओं के अलावा, ग्रोक अब दस्तावेज, आरेख, चार्ट, स्क्रीनशॉट और फोटो सहित कई तरह की विजुअल जानकारी को प्रोसेस कर सकता है।" xAI ने आगे कहा, "हमारी मल्टीमॉडल समझ और जनरेशन क्षमताओं को आगे बढ़ाना AGI बनाने में महत्वपूर्ण कदम है जो ब्रह्मांड को समझ सकता है। आने वाले महीनों में, हम इमेज, ऑडियो और वीडियो जैसे विभिन्न तौर-तरीकों में दोनों क्षमताओं में महत्वपूर्ण सुधार करने की उम्मीद करते हैं।"

टक्कर

GPT-4V को मिलेगी टक्कर

कई मॉडल्स का परीक्षण करने के लिए xAI ने प्रश्नों और उत्तरों के साथ 700 छवियों का एक डाटासेट बनाया। इस परीक्षण में ग्रोक-1.5V ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। कंपनी का दावा है कि ग्रोक-1.5V OpenAI के GPT-4V और गूगल के जेमिनी प्रो 1.5 जैसे अन्य उन्नत AI मॉडल के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकता है। यह जल्द ही शुरुआती परीक्षकों और मौजूदा ग्रोक यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। ग्रोक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के प्रीमियम ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।