सैमसंग पुराने फोन में भी देगी गैलेक्सी AI के फीचर्स, जल्द आएगा अपडेट
टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग ने हाल ही में अपने कई स्मार्टफोन सीरीज में गैलेक्सी AI के फीचर्स को जोड़ा है। 9टू5 गूगल की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अगले महीने वन UI 6.1 अपडेट के जरिए कई पुराने फ्लैगशिप फोन और टैबलेट में गैलेक्सी AI के फीचर्स को जोड़ने की योजना बना रही है। कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर यह जानकारी नहीं दी गई है कि यह फीचर कब तक उपलब्ध होगा।
इन डिवाइसों में मिलेगा फीचर
गैलेक्सी AI सैमसंग के 2022 फ्लैगशिप लाइनअप में आएगा, जिसमें S22, S22 प्लस, S22 अल्ट्रा, Z फोल्ड 4, Z फ्लिप 4, टैब S8 और टैब S8 अल्ट्रा शामिल हैं। अगर आपके पास 2021 का कोई फ्लैगशिप सैमसंग फोन है, तो आपके लिए एक बेहतरीन तोहफा भी है। सैमसंग का आने वाला अपडेट S21, S21 प्लस, S21 अल्ट्रा, फ्लिप 3 और फोल्ड 3 में 2 गैलेक्सी AI फीचर, सर्कल टू सर्च और मैजिक इरेजर लेकर आएगा।
गैलेक्सी AI के फीचर्स
गैलेक्सी AI में लाइव ट्रांसलेशन फीचर की मदद से यूजर्स कॉल के दौरान आवाज को अपनी समझने योग्य भाषा में बदल सकेंगे। फोटो एडिटर की मदद से यूजर्स डिवाइस में मौजूद किसी भी फोटो के किसी हिस्से को सेलेक्ट करके उसे स्टीकर बना सकेंगे और मैसेज में शेयर कर सकेंगे। सर्कल टू सर्च फीचर के साथ यूजर्स किसी फोटो पर किसी ऑब्जेक्ट को सर्कल कर उसे बिना किसी दूसरी ऐप में जाए सर्च कर सकते हैं।