गूगल फोटोज यूजर्स अब मुफ्त में कर सकेंगे AI एडिटिंग टूल्स का उपयोग
क्या है खबर?
गूगल ने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गूगल फोटोज में एक नई अपडेट की घोषणा की।
इस अपडेट के साथ गूगल फोटोज यूजर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एडिटिंग टूल्स का उपयोग अब बिना किसी मेंबरशिप प्लान के कर सकेंगे।
कंपनी ने कहा है कि नया अपडेट 15 मई से लागू होगा, जिसके बाद मैजिक इरेजर, फोटो अनब्लर और पोर्ट्रेट लाइट समेत अन्य AI टूल्स का उपयोग यूजर्स मुफ्त में कर पाएंगे।
फीचर्स
कैसे काम करते हैं फीचर्स?
फोटो अनब्लर ठीक वैसे ही काम करता है जैसा कि इसका नाम है। यह एक ऐसी फोटो को अधिक साफ बनता है जो थोड़ी धुंधली है।
मैजिक इरेजर टूल आपको तस्वीरों से लोगों या चीजों को हटाने या छिपाने की सुविधा देता है। यह वस्तुओं को हिलाने, फैलाने और उनका आकार बदलने के लिए जनरेटिव AI का उपयोग करता है।
इसका उपयोग कर आप खुद को फोटो के केंद्र में या किसी अन्य व्यक्ति के करीब भी ला सकते हैं।
फीचर
यूजर्स को मिलेंगे हर महीने 10 मैजिक एडिटर
टेक दिग्गज कंपनी ने कहा है कि AI एडिटिंग टूल्स पिक्सल टैबलेट सहित अधिक उपकरणों के साथ काम करेंगे, जिससे विभिन्न प्लेटफॉर्म पर इसकी पहुंच बढ़ जाएगी।
इसके अतिरिक्त, एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर गूगल फोटोज यूजर्स को प्रति माह 10 मैजिक एडिटर प्राप्त होंगे, जिससे फोटो एडिटिंग में प्रयोग और क्रिएटिविटी को बढ़ावा मिलेगा।
कंपनी 15 मई से धीरे-धीरे इस अपडेट को अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।