LOADING...
गिटहब ने लॉन्च किया नया प्लेटफॉर्म 'गिटहब स्पार्क', आसानी से ऐप बना सकेंगे यूजर्स
गिटहब ने लॉन्च किया नया प्लेटफॉर्म 'गीटहब स्पार्क'

गिटहब ने लॉन्च किया नया प्लेटफॉर्म 'गिटहब स्पार्क', आसानी से ऐप बना सकेंगे यूजर्स

Jul 24, 2025
10:39 am

क्या है खबर?

माइक्रोसॉफ्ट की सहायक कंपनी गिटहब ने बुधवार को 'गिटहब स्पार्क' नाम का एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। यह डेवलपर्स को सिर्फ सामान्य भाषा में निर्देश देकर पूरा एप्लिकेशन बनाने की सुविधा देता है। इसके लिए किसी तकनीकी सेटअप या लंबी प्रक्रिया की जरूरत नहीं होती। अब डेवलपमेंट का काम मिनटों में पूरा किया जा सकता है। यह गिटहब का आसान, तेज और स्मार्ट समाधान माना जा रहा है।

 खासियत 

गिटहब स्पार्क की खासियत क्या है?

गिटहब स्पार्क की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें ऐप को बनाना, होस्ट करना और तैनात करना बहुत ही आसान और तेज हो जाता है। इसमें एक-क्लिक से ऐप पब्लिश करने और गिटहब के साथ सीधा जुड़ने की सुविधा भी मिलती है। इसमें OpenAI, मेटा, xAI जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल पहले से जुड़े हुए हैं, जो ऐप डेवलपमेंट को और तेज बनाते हैं। क्लाउड सॉनेट 4 इसका टेक्निकल बेस है।

अन्य खासियत

कोडिंग या बिना कोड के दोनों विकल्प

गिटहब स्पार्क में यूजर प्राकृतिक भाषा में टाइप करके, विजुअल टूल्स से या गिटहब कोपायलट जैसी AI की मदद से कोडिंग कर सकते हैं। यह विकल्प नए और पुराने दोनों तरह के डेवलपर्स के लिए काफी उपयोगी और सहायक है। इसके साथ गिटहब एक्शन्स और डिपेंडाबॉट का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे एक क्लिक में प्रोजेक्ट की रिपॉजिटरी आसानी से बन जाती है और काम जल्दी शुरू हो जाता है।

अन्य

डेवलपर्स को तेजी से काम करने में मदद

गिटहब स्पार्क का उद्देश्य डेवलपर्स को लंबी योजना और सेटअप प्रक्रिया से बचाकर सीधे काम में लगने में मदद करना है। स्पार्क से कोडस्पेस खोला जा सकता है और कोपायलट एजेंट मोड से काम को और बेहतर बनाया जा सकता है। इससे डेवलपर्स का समय बचेगा और वे अपनी एप्लिकेशन को जल्द प्रोडक्शन में ला सकेंगे। यह प्लेटफॉर्म भविष्य की कोडिंग को आसान बनाने की दिशा में एक कदम है।

उपलब्धता

इन यूजर्स के लिए है यह उपलब्ध

गिटहब स्पार्क फिलहाल कोपायलट प्रो प्लस यूजर्स के लिए पब्लिक प्रीव्यू में उपलब्ध है। इसका मतलब है कि ये सुविधा अभी सीमित रूप से कुछ यूजर्स के लिए खोली गई है। आने वाले समय में इसे अन्य ग्राहकों के लिए भी जारी किया जाएगा। जो यूजर कोपायलट प्रो प्लस सब्सक्रिप्शन ले चुके हैं, उन्हें स्पार्क तक पहुंच उनके प्लान के तहत मिलती है। स्पार्क में की गई गतिविधियां कोपायलट की प्रीमियम लिमिट में गिनी जाएंगी।