
मेटा ने वॉयस AI स्टार्टअप प्ले AI को खरीदा, क्या होगा कंपनी को फायदा?
क्या है खबर?
मार्क जुकरबर्ग के स्वामित्व वाली मेटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही है। अब मेटा ने प्ले AI नाम की एक कंपनी को खरीदा है, जो इंसानों जैसी आवाजें बनाने में माहिर है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, मेटा के एक प्रवक्ता ने इस सौदे की पुष्टि की है। कंपनी का कहना है कि प्ले AI की पूरी टीम अगले सप्ताह मेटा में शामिल हो जाएगी और साथ काम शुरू करेगी।
फायदा
मेटा को मिल सकती है नई तकनीकी मजबूती
इस अधिग्रहण से मेटा को आवाज आधारित तकनीकों में जबरदस्त फायदा मिलेगा। प्ले AI की तकनीक का इस्तेमाल मेटा अपने AI कैरेक्टर्स, वियरेबल्स, मेटा AI और ऑडियो कंटेंट जैसे प्रोजेक्ट्स में कर सकेगी। इसके साथ ही, मेटा अब एक ऐसा प्लेटफॉर्म बना पाएगी, जिससे प्राकृतिक आवाजें सरलता से बनाई जा सकेंगी और यूजर्स को अधिक वास्तविक अनुभव मिल सकेगा। यह कंपनी की आवाज और AI संबंधित योजनाओं को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा।
निवेश
मेटा का AI में निवेश लगातार जारी
मेटा लगातार AI में बड़े स्तर पर निवेश कर रही है। हाल ही में उसने OpenAI से भी कई इंजीनियरों को अपने यहां जोड़ा है। इसके अलावा. स्केल AI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलेक्जेंडर वांग को भी मेटा ने सुपर इंटेलिजेंस टीम का नेतृत्व सौंपा है। हालांकि, मेटा और प्ले AI के बीच हुई इस डील की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन पहले से ही दोनों कंपनियों के बीच बातचीत जारी थी।