Page Loader
एलन मस्क की स्पेस-X उनकी xAI में करेगी निवेश, जानिए कहां से आएगा पैसा 
स्पेस-X एलन मस्क की xAI में निवेश करेगी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

एलन मस्क की स्पेस-X उनकी xAI में करेगी निवेश, जानिए कहां से आएगा पैसा 

Jul 13, 2025
12:09 pm

क्या है खबर?

अरबपति एलन मस्क की स्पेस-X उनकी दूसरी कंपनी xAI में 2 अरब डॉलर (172 अरब रुपये) का निवेश करेगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, यह उसकी ओर से हाल में इक्विटी राउंड से जुटाए गए 5 अरब डॉलर (430 अरब रुपये) का हिस्सा होगा। इससे मस्क की दोनों कंपनियों के बीच संबंध और मजबूत होंगे। इसके अलावा इस निवेश से xAI को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप OpenAI के साथ प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी।

विलय 

विलय के बाद पहला निवेश 

वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, यह निवेश xAI के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के साथ विलय के बाद हुआ है और संयुक्त कंपनी का मूल्य 113 अरब डॉलर (9,700 अरब रुपये) है। xAI का ग्रोक चैटबॉट मॉडल स्टारलिंक के लिए ग्राहक सहायता सुविधाओं को संचालित कर रहा है और भविष्य में टेस्ला के ऑप्टिमस रोबोट में पेश करने के लिए तैयार है। प्रवक्ता ने बताया कि भविष्य में स्पेस-X और xAI के बीच और व्यापारिक साझेदारियां होने की संभावना है।

उधार 

पहले भी स्पेस-X दूसरी कंपनियों में कर चुकी है निवेश 

रिपोर्ट में कहा गया है कि एलन मस्क का अपनी अन्य कंपनियों के लिए स्पेस-X का इस्तेमाल करने का इतिहास रहा है। उन्होंने शुरुआती दिनों में टेस्ला में निवेश करने के लिए अपनी रॉकेट कंपनी से 2 करोड़ डॉलर (172 करोड़ रुपये) उधार लिए थे और द बोरिंग कंपनी की स्थापना की थी। हाल ही में उन्होंने ट्विटर खरीदने के लिए स्पेस-X से 1 अरब डॉलर (86 अरब रुपये) का ऋण लिया था।