LOADING...
गूगल फोटोज में आया गजब का फीचर, मुफ्त में फोटो को वीडियो में बदलें
गूगल फोटोज में आया नया फीचर (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल फोटोज में आया गजब का फीचर, मुफ्त में फोटो को वीडियो में बदलें

Jul 24, 2025
09:49 am

क्या है खबर?

गूगल यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गूगल फोटोज में लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ रही है। कंपनी ने अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित फोटो-टू-वीडियो फीचर शुरू किया है। इसकी मदद से एक साधारण तस्वीर को 6 सेकंड के छोटे वीडियो में बदला जा सकता है। यह फीचर अमेरिका में आज (24 जुलाई) से एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए शुरू हो चुका है और इसका इस्तेमाल पूरी तरह मुफ्त रखा गया है।

काम

कैसे करता है यह फीचर काम?

इस फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर को अपनी गूगल फोटोज लाइब्रेरी से एक तस्वीर चुननी होती है। इसके बाद उसे 2 विकल्प (माइक्रो एक्टिविटी या आई फील लकी) मिलते हैं। AI उस तस्वीर में हल्की हलचल या इमोशन्स जोड़कर उसे वीडियो में बदल देता है। यह प्रक्रिया 1 मिनट तक चल सकती है और यूजर चाहें तो नतीजे से असंतुष्ट होने पर दोबारा जनरेट कर सकते हैं। यह फीचर वीओ 2 मॉडल की मदद से चलता है।

फीचर्स  

रीमिक्स, नया टैब और सुरक्षा फीचर्स  

गूगल फोटोज में जल्द ही एक 'रीमिक्स' फीचर भी ला रही है, जिसमें फोटो को एनीमे, स्केच या 3D स्टाइल में बदला जा सकेगा। इसके साथ एक नया 'क्रिएट' टैब भी जोड़ा जा रहा है, जिससे हाइलाइट वीडियो, कोलाज व अन्य टूल्स तक आसानी से पहुंच मिल सकेगी। सभी जनरेटेड मीडिया में गूगल एक सिंथAI वॉटरमार्क और फीडबैक सुविधा दे रहा है, ताकि सुरक्षा और क्वालिटी दोनों बनी रहे। ये बदलाव अगस्त से अमेरिका में शुरू होंगे।