महेश बाबू की बेटी सितारा हुईं साइबर अपराध का शिकार, जांच में जुटी पुलिस
तेलुगु फिल्म अभिनेता महेश बाबू की बेटी सितारा घट्टामेनेनी साइबर अपराध का शिकार हो गई हैं। साइबर जालसाजों ने सितारा को शिकार बनाने के लिए उनके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है। नकली अकाउंट के माध्यम से जालसाज खुद को महेश बाबू की बेटी के तौर पर प्रदर्शित कर रहे हैं और प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को ट्रेडिंग और निवेश लिंक भेज रहे हैं। इन लिंक्स के माध्यम से जालसाज लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं।
सितारा की मां ने दी जानकारी
सितारा की मां नम्रता शिरोडकर ने इस नकली इंस्टाग्राम अकाउंट को लेकर जानकारी दी है, जिसके बाद महेश बाबू की टीम की तरफ से आधिकारिक बयानन साझा किया गया है। नम्रता ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है और कहा है कि यह ध्यान दें कि सितारा का एक ही इंस्टाग्राम अकाउंट है, जिसका यूजर नेम @sitarghattamaneni है। उन्होंने यूजर्स को सलाह दी है कि इस अकाउंट के अलावा किसी भी अन्य अकाउंट पर भरोसा न करें।
पुलिस कर रही मामले की जांच
सितारा के फर्जी अकाउंट को लेकर पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। साइबर अपराध सेल की तरफ से कहा गया है कि वह सितारा का फर्जी अकाउंट बनाने वाले व्यक्ति को पकड़ने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है। साइबर ठगी से बचने के लिए किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी वित्तीय जानकारी साझा ना करें और वित्तीय लेनदेन भी ना करें। इसके अलावा किसी अनजान लिंक पर क्लिक भी ना करें।