पैसे ट्रांसफर का बिल्कुल बैंक जैसा SMS भेजकर हो रही ठगी, दिल्ली का ज्वेलर हुआ शिकार
दिल्ली के एक प्रतिष्ठित ज्वेलर के साथ साइबर अपराध का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक ठग ने चांदनी चौक के कूचा महाजनी इलाके में स्थित दशकों पुरानी ज्वेलरी की दुकान के मालिक नवल किशोर खंडेलवाल को मोबाइल फोन पर बैंक में रुपये जमा करवाने का फर्जी SMS भेजा और 3 लाख रुपये की सोने की 2 चेन हासिल कर लीं। आइए समझते हैं कि ठगी का यह पूरा मामला क्या है।
ठग ने ऐसे फैलाया अपना जाल
ज्वेलर ने बताया कि पिछले सप्ताह एक व्यक्ति ने उनकी दुकान पर फोन कर उनके बेटों के साथ 15 ग्राम सोने की चेन खरीदने का सौदा किया था। उस समय ज्वेलर अपनी दुकान पर मौजूद नहीं थे और अयोध्या गए हुए थे। उस व्यक्ति ने कहा कि वह दुकान पर नहीं आ पाएगा और उसने एडवांस में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए ज्वेलर के बैंक अकाउंट डिटेल्स मांगे थे।
ठग ने ज्वेलर को भेजे पैसे ट्रांसफर के फर्जी SMS
बैंक डिटेल्स साझा करने के कुछ समय बाद ज्वैलर को SMS मिला कि उनके बैंक खाते में 93,400 रुपये जमा हो गए हैं और उन्होंने यह स्क्रीनशॉट अपने बेटों को भेज दिया। इसके बाद सोने की चेन उस शख्स द्वारा दिए गए पते पर भेज दी गई थी। इसके अगले ही दिन शख्स ने दोबारा इसी तरीके से 1,95,400 रुपये जमा करवाने का SMS भेजकर 30 ग्राम सोने की चेन अपने घर पर मंगवा ली।
ठगी के बारे में कैसे पता चला?
ज्वैलर ने जब अपने बैंक के मोबाइल ऐप पर अपने खाते की जानकारी देखी तो उसे पता चला कि पैसा जमा नहीं हुए हैं। इसके बाद उन्होंने दोनों SMS की जांच की तो पाया कि उनका प्रारूप वैसा ही था जैसे बैंक द्वारा भेजे गए SMS का होता है, लेकिन यह फर्जी थे। बैंक को सूचित करने पर अधिकारियों ने कहा कि इस तरीके के मामले में उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं होती है।
विशेषज्ञों का क्या कहना है?
ज्वेलर ने गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम पोर्टल पर मामले की शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की धोखाधड़ी उस श्रेणी में नहीं आती है। साइबर कानून विशेषज्ञ सजल धमीजा ने कहा, "यह ठगी साइबर कानून के तहत नहीं आती है। यह धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला है। इस मामले में ठग द्वारा संदेश भेजने के लिए किसी बैंक पोर्टल या किसी वेब पोर्टल का उपयोग नहीं किया गया है।"
न्यूजबाइट्स प्लस
NDTV के मुताबिक, इस ऑनलाइन ठगी को स्मिशिंग कहते हैं, जो फिशिंग और SMS का एक मेल है। इस तरीके की ठगी में आरोपी फिशिंग (नकली वेबसाइट का इस्तेमाल कर ठगी करना) के जरिए लोगों को फर्जी SMS भेजकर बैंक में पैसे जमा होने का दावा कर ठगी करते हैं। इस तरीके की ठगी के बारे में पता लगाना काफी कठिन होता है क्योंकि भेजे गए SMS बिल्कुल असली जैसे प्रतीत होते हैं।