Page Loader
आर माधवन इन धारावाहिकों से छोटे पर्दे पर छाए, एक में 'घर जमाई' बन लूटी वाहवाही
आर माधवन इन धारावाहिकों से छोटे पर्दे पर छाए, एक में 'घर जमाई' बन लूटी वाहवाही

आर माधवन इन धारावाहिकों से छोटे पर्दे पर छाए, एक में 'घर जमाई' बन लूटी वाहवाही

Jun 01, 2025
05:28 pm

क्या है खबर?

अभिनेता आर माधवन ने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक कई फिल्मों में काम किया है। राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके माधवन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। माधवन ने हिंदी से लेकर तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। 1 जून को माधवन 55 साल के हो गए हैं। उनकी फिल्माें के बारे में तो सभी जानते हैं। आज हम आपको उन धारावाहिकों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें माधवन ने अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज की।

#1 और #2

'यूले लव स्टोरी' और 'बनेगी अपनी बात'

साल 1993 में आई टीवी सीरीज 'यूले लव स्टोरी' में माधवन क्रूक के किरदार में थे। ये ZEE TV पर साल 1993 से 1995 के बीच प्रचारित हुई। इस सीरीज के हर एपिसोड में एक नई कहानी दिखाई जाती थी। इसकी कहानी युवाओं के बीच प्यार-रिश्तों पर आधारित थी। उधर 'बनेगी अपनी बात' में कॉलेज लाइफ,रोमांस और दोस्ती की कहानी थी, जो कि 3 बहनों और उनके जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। इसी धारावाहिक से माधवन को पहचान मिली थी।

#3 और #4

'आरोहण' और 'हम दोनों'

माधवन को टीवी सीरीज 'आरोहण' में भी देखा गया था, जिसकी लेखक विवेक अग्निहोत्री की पत्नी और अभिनेत्री पल्लवी जोशी थीं। DD नेशनल पर आए इस शो में माधवन लेफ्टिनेंट शम्मी की भूमिका में थे। साल 2000 में माधवन एक काउंटडान शो 'हम दोनों' में दिखे थे। इस शो की कहानी 2 लोगों के इर्द-गिर्द बुनी गई थी। इसमें माधवन के किरदार का नाम राहुल था और उनके साथ शो में थीं तृप्ति तोराडमल, जिन्होंने अंजली की भूमिका निभाई थीं।

#5 और #6

'घर जमाई' और 'साया'

'घर जमाई' एक कॉमेडी शो था, जिसमें माधवन, सुबोध के किरदार में थे। यह भी ZEE टीवी पर साल 1997 में प्रसारित हुआ था। इसमें सतीश शाह, माधवन और मंदिरा बेदी ने काम किया था। माधवन इसमें सतीश शाह के दामाद की भूमिका में थे और उन्होंने जमकर वाहवाही लूटी थी। 'घर जमाई' बनकर माधवन घर-घर में मशहूर हो गए थे। दूसरी ओर 'साया' में माधवन को शेखर की भूमिका में देखा गया, जिसके बाद उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई।

#7 और #8

'सी हॉक्स' और 'रिश्ते: द लव स्टोरीज'

अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी टीवी सीरीज 'सी हॉक्स' में माधवन ने डिप्टी कमांडेंट प्रीत की भूमिका निभाई थी, जो साल 2001 में DD मेट्रो पर आई थी। दिवंगत अभिनेता ओम पुरी से लेकर अनूप सोनी और मिलिंद सोमन जैसे कई कलाकार इस सीरीज का हिस्सा थे। इसके अलावा माधवन को टीवी सीरीज 'रिश्ते: द लव स्टोरीज में देखा गया, जो ZEE TV पर आया था। आलोक नाथ और अमन वर्मा ने भी शो में अहम भूमिका निभाई थी।