नौकरी की तलाश कर रहा छात्र हुआ ठगी का शिकार, गंवाए 70,000 रुपये
उत्तर प्रदेश के मेरठ से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक छात्रा से 70,000 रुपये की ठगी की है। ठगी को अंजाम देने के लिए के लिए साइबर जालसाजों ने पीड़ित छात्र को नौकरी का झांसा दिया था। ठगी की आशंका होने पर छात्र ने साइबर अपराध सेल में जालसाजों के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस शिकायत दर्ज कर फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
पार्ट टाइम नौकरी का दिया झांसा
छात्र से जालसाज ने मैसेजिंग ऐप पर मैसेज करके संपर्क किया था। मैसेज में जालसाज ने खुद को राजस्थान के कोटा स्थित एक कंपनी का कर्मचारी बताया और एक पार्ट टाइम नौकरी का ऑफर दिया। पीड़ित को बताया गया कि उसे इस काम में बायोडाटा सही करना होगा और एक बायोडाटा सही करने पर 50 रुपये मिलेंगे। कमाई का लालच देखकर जालसाजों ने अलग-अलग बहाने से छात्र से 70,000 रुपये जमा करा लिए, जो उसे वापस नहीं मिले हैं।
नौकर के नाम पर हो रही ठगी से कैसे बचें?
ऐसी ठगी से बचने के लिए किसी विश्वसनीय जॉब पोर्टल के जरिए ही नौकरी की तलाश करें। अगर किसी अन्य माध्यम से आपको नौकरी के लिए आवेदन करने का अवसर मिलता है तो उस व्यक्ति की जांच करें। किसी भी कंपनी के लिए आवेदन करने से पहले वैकेंसी और संबंधित कंपनी के बारे में जांचें। अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें और अपनी जानकारी साझा ना करें। ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।