यूट्यूब कर सकता है आपके चैनल को बंद, जानिए क्या हैं कारण
क्या है खबर?
वीडियो शेयरिंग ऐप यूट्यूब पर ना केवल आप हर तरह के वीडियो देख सकते हैं, बल्कि अपना चैनल बनाकर अच्छी कमाई भी कर सकते हैं। वर्तमान में कई लोग ऐसा कर रहे हैं।
अगर, आपका भी यूट्यूब पर चैनल है तो कुछ सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। छाेटी-सी भूल के कारण आपका चैनल हमेशा के लिए बंद हो सकता है और आपकी कमाई रुक सकती है।
आइये जानते हैं वो कौन-सी बातें हैं, जिनका ध्यान रखना जरूरी होता है।
निगरानी
यूट्यूब करता है वीडियो की निगरानी
यूट्यूब अपने प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले वीडियो की निगरानी करती है, जिससे कोई भी कंटेंट उसकी नीतियों के खिलाफ न हो।
अगर, ऐसा कोई कंटेंट पकड़ में आता है तो इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई से भी नहीं चूकता। पहली बार जब आप कोई गलती करते हैं तो यूट्यूब आपको नोटिस भेजता है।
दूसरी बार गलती पकड़ी जाने पर अकाउंट पर स्ट्राइक पड़ेगी और 3 स्ट्राइक होते ही आपका चैनल बंद हो जाएगा।
नफरत
ऐसा कंटेंट डालने से बचें
यूट्यूब चैनल बंद न हो जाए इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप वीडियो शेयर करते समय कुछ सावधानी बरते। चैनल पर कुछ भी ऐसा पोस्ट ना करें, जो आपत्तिजनक हो या फिर समाज में नफरत फैलाने का काम करें।
इसके अलावा किसी धर्म या जाति से संबंधित ऐसा कोई वीडियो ना हो, जिससे नफरत फैल सकती हो।
किसी की धार्मिक भावनाएं आहत नहीं होनी चाहिए। इसे कम्यूनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन माना जाएगा और चैनल पर ताला लग सकता है।
कार्रवाई
इस तरह के वीडियो से तुरंत बंद हो जाएगा चैनल
यूट्यूब पर हर तरह का कंटेंट डाला जाता है, लेकिन कोई भी अश्लील कंटेंट को पोस्ट करने से बचना चाहिए। ऐसा करने पर आपका अकाउंट तत्काल प्रभाव से बंद हो सकता है।
इसके अलावा हत्या, दुर्घटना या किसी भीषण हादसे से संबंधित ऐसे वीडियो, जो दर्शकों को विचलित कर सकते हैं, उन्हें पोस्ट करने से बचना चाहिए।
ऐसे वीडियो को कम्यूनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन मानकर आपके चैनल को बंद किया जा सकता है।
कॉपीराइट
ऐसे वीडियो होंगे कॉपीराइट का उल्लंघन
आपके वीडियो में किसी दूसरे का कंटेंट नहीं होना चाहिए। बिना परमिशन अगर, आप अपने वीडियो में किसी गाने या वीडियो क्लिप का इस्तेमाल करते हैं तो यह कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन होता है।
इसको लेकर संबंधित चैनल या संस्था आपको कॉपीराइट स्ट्राइक दे सकती है। लगातार 3 स्ट्राइक मिलने के बाद प्लेटफाॅर्म आपके चैनल को बंद कर सकता है।
अगर, आपको लगता है कि यूट्यूब ने गलती से किया है तो आप इसके खिलाफ अपील कर सकते हैं।