रणवीर अल्लाहबादिया के सभी यूट्यूब वीडियो डिलीट, यूट्यूबर ने पूछा- क्या खत्म हुआ मेरा यूट्यूब करियर?
जाने-माने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर उनके प्रशंसक हैरान-परेशान रह जाएंगे। दरअसल, रणवीर साइबर हमले का शिकार हो गए हैं। साइबर हमलावरों ने उनके 2 यूट्यूब चैनलों को हैक करके उनके नाम बदल दिए। बीयर बाइसेप्स नाम के यूट्यूब चैनल का नाम बदलकर 'टेस्ला' कर दिया गया, जबकि उनके निजी चैनल का नाम '@Tesla.event.trump_2024' कर दिया। रणवीर और उनकी टीम इस साइबर हमले से हैरान है।
चैनलों से सभी वीडियो किए डिलीट
हैकिंग के दौरान दोनों हमलावरों ने चैनलों से उनके सभी इंटरव्यू और पॉडकास्ट को डिलीट कर दिया गया। साथ ही, हैकरों AI जेनरेटेड डीपफेक वीडियो का सहारा लेकर एलन मस्क जैसे दिखने वाले शख्स के साथ लाइव स्ट्रीम भी किया। लाइव स्ट्रीम में हैकर ने लोगों से क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के लिए कहा और यह वादा किया कि उनका पैसा दोगुना हो जाएगा। हैकिंग के कुछ घंटों बाद रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल @beerbiceps पर एक स्टोरी पोस्ट की।
मुंबई लौट आए रणवीर
तस्वीर के साथ रणवीर ने लिखा, 'अपनी पसंदीदा चीज वेज बर्गर के साथ मैं अपने 2 मुख्य चैनलों के हैक होने का जश्न मना रहा हूं। इसके तुरंत बाद उन्होंने आंखों पर मास्क पहने हुए अपनी एक और सेल्फी पोस्ट की और सवाल किया, 'क्या यह मेरे यूट्यूब करियर का अंत है? आप सभी के बारे में जानकर अच्छा लगा।' बता दें कि घटना के समय रणवीर सिंगापुर में थे, लेकिन अब वह मुंबई लौट आए हैं।
कई नामचीन हस्तियों को निशाना बना चुके हैं हैकर
पहले भी कई बार हैकरों ने नामचीन हस्तियों का सोशल मीडिया हैंडल हैक करके क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के लिए लिंक साझा किए हैं। यह एक बहुत पुराना तरीका है, जिसमें लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए यूट्यूब चैनल या सोशल मीडिया हैंडल को निशाना बनाया जाता है। फिलहाल YouTube से दोनों चैनल हटा दिए गए हैं। जब इन दोनों चैनल को सर्च किया गया तो यू्ट्यूब ने बताया कि यह कंपनी की पॉलिसी के खिलाफ थे।
नरेंद्र मोदी ने इस साल रणवीर को दिया था ये पुरस्कार
31 वर्षीय रणवीर ने 22 की उम्र में ही यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया था। अल्लाहबादिया अपने चैनलों पर फिटनेस, मोटिवेशन और पॉडकास्ट वीडियो डालते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर की कुल संपत्ति 60 करोड़ रुपये से अधिक है। वह भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स में से एक हैं। इस साल 8 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरत मंडपम में आयोजित नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड 2024 में उन्हें अल्लाहबादिया को डिसरप्टर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया था।