रणवीर अल्लाहबादिया के दोनों यूट्यूब चैनल हुए बहाल, सभी वीडियो वापस आए
लोकप्रिय यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया हाल ही में साइबर हमले का शिकार हो गए थे। उनके दोनों यूट्यूब चैनल हैक हो गए थे। इतना ही नहीं, दोनों चैनलों पर उपलब्ध उनके सारे वीडियो भी डिलीट हो गए थे। अब रणवीर के प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, रणवीर के दोनों यूट्यूब चैनल वापस आ गए हैं। रणवीर के दोनों यूट्यूब चैनल पर उनके सारे वीडियो एक बार फिर से दिख रहे हैं।
हमलावरों ने बदले थे चैनलों के नाम
बता दें कि साइबर हमलावरों ने उनके 2 यूट्यूब चैनलों को हैक करके उनके नाम बदल दिया था। 'बीयर बाइसेप्स' नाम के यूट्यूब चैनल का नाम बदलकर 'टेस्ला' कर दिया गया था, जबकि उनके निजी चैनल का नाम '@Tesla.event.trump_2024' कर दिया। हैकिंग के कुछ घंटों बाद ही रणवीर ने इस बारे में अपने इंस्टाग्राम हैंडल @beerbiceps पर एक स्टोरी पोस्ट की थी। बता दें कि घटना के समय रणवीर सिंगापुर में थे, लेकिन अब वह मुंबई लौट आए हैं।
रणवीर ने हैकिंग की घटना पर दी थी ये प्रतिक्रिया
रणवीर ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था, 'अपनी पसंदीदा चीज वेज बर्गर के साथ मैं अपने 2 मुख्य चैनलों के हैक होने का जश्न मना रहा हूं।' इसके तुरंत बाद उन्होंने आंखों पर मास्क पहने हुए अपनी एक और सेल्फी पोस्ट की और लिखा, 'क्या यह मेरे यूट्यूब करियर का अंत है? आप सभी के बारे में जानकर अच्छा लगा।' गौरतलब है कि 31 वर्षीय रणवीर अपने चैनलों पर फिटनेस, मोटिवेशन और पॉडकास्ट वीडियो डालते हैं।