देश में सभी स्मार्टफोन में FM रेडियो होगा अनिवार्य, जानें सरकार के इस फैसले की वजह
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने सभी स्मार्टफोन के लिए FM रेडियो अनिवार्य कर दिया है। मंत्रालय द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक, स्मार्टफोन निर्माताओं को देश में बेचे जाने वाले डिवाइस में स्पेसिफिकेशन के तौर पर FM रेडियो को शामिल करना अनिवार्य है। इसके लिए सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) और मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फॉर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MAIT) को नोटिस दिया गया है। जान लेते हैं मंत्रालय के इस फैसले की वजह क्या है।
स्मार्टफोन से पहले FM होता था हैंडसेट का प्रमुख फीचर
स्मार्टफोन के दौर से पहले FM रेडियो हैंडसेट का प्रमुख फीचर होता था। बीते कुछ सालों में कई कंपनियों ने फोन में FM देना बंद कर दिया है। माना गया कि इससे देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा प्रभावित हुआ, जो सूचनाओं के लिए FM की रेडियो सेवाओं पर निर्भर था। यह भी कहा गया कि इसने विभिन्न आयोजनों के दौरान रियल-टाइम सूचना प्रसारित करने की सरकार की क्षमता को भी बाधित किया है।
मंत्रालय ने एडवाइजरी में कही ये बातें
MeitY ने ICEA और MAIT को एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें इन्हें सलाह दी गई है कि सेल फोन में बने FM रेडियो फीचर को हटाना नहीं जाना चाहिए। यदि पहले से यह फीचर नहीं है तो उसे फोन में दिया जाना चाहिए। मंत्रालय का दावा है कि FM रेडियो वाले डिवाइस राष्ट्रीय आपात स्थितियों और आपदाओं के दौरान सरकार और जनता के बीच तेज और भरोसेमंद संचार सुनिश्चित करेंगे।
अपडेट देने का प्रभावी और विश्वसनीय माध्यम है रेडियो - मंत्रालय
मंत्रालय का मानना है कि रेडियो प्रसारण समय पर अपडेट प्रदान करने का एक स्थापित प्रभावी, विश्वसनीय और शक्तिशाली माध्यम है। अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) ने पहले स्मार्टफोन पर FM रेडियो देने की सलाह दी थी। ITU की सलाह को मंत्रालय ने एडवाइजरी स्टेटमेंट में शामिल किया है और प्रभावी संचार के लिए स्टैंडअलोन रेडियो सेट/कार रिसीवर अदि के अलावा स्मार्टफोन में भी FM रेडियो को जरूरी बताया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में रेडियो सेवाओं को सुलभ बनाना चाहती है सरकार
मंत्रालय का कहना है कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों वाले नागरिकों को मदद मिलेगी। लोगों को नियमित रूप से महत्वपूर्ण जानकारी मिलने के साथ ही ऑडियो एंटरटेनमेंट भी मिलेगा। इस पहल का लक्ष्य देशभर के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों के लिए रेडियो सेवाओं को सुलभ बनाना है, जहां लोग अलग से रेडियो सेट नहीं रख सकते। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान अपडेट और सुरक्षा दिशानिर्देश देने में FM ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।