Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी M14 5G की बिक्री भारत में शुरू, जानिए कीमत और फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी M14 5G में 6,000mAh की बैटरी है (तस्वीर: सैमसंग)

सैमसंग गैलेक्सी M14 5G की बिक्री भारत में शुरू, जानिए कीमत और फीचर्स

Apr 21, 2023
04:19 pm

क्या है खबर?

सैमसंग ने गैलेक्सी M14 5G को हाल ही में भारत में एक मिडरेंज स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन सैमसंग इंडिया स्टोर तथा अमेजन के जरिए आज से एक्सक्लूसिव तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। हैंडसेट 2 स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,490 रुपये है, जबकि इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये है।

फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी M14 5G के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी M14 5G में 1080x2408 पिक्सल FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.6 इंच का PLS LCD डिस्प्ले है। स्मार्टफोन एक्सिनोस 1330 चिपसेट द्वारा संचालित और यह UI कोर 5-आधारित एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 13MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी है।