Page Loader
आईफोन 15 सीरीज में मिलेंगे नए कलर विकल्प, गैर प्रो वेरिएंट में मिलेगा फ्रॉस्टेड बैक फिनिश
आईफोन 15 प्रो मॉडल में A17 बायोनिक चिपसेट मिलेगा (तस्वीर: ऐपल)

आईफोन 15 सीरीज में मिलेंगे नए कलर विकल्प, गैर प्रो वेरिएंट में मिलेगा फ्रॉस्टेड बैक फिनिश

Apr 18, 2023
06:36 pm

क्या है खबर?

ऐपल इस साल सितंबर महीने में अपने आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च कर सकती है। आगामी स्मार्टफोन सीरीज में आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स शामिल हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 15 और 15 प्लस को आईफोन 14 प्रो मॉडल्स के समान फ्रॉस्टेड बैक फिनिश मिलेगा। इसके अतिरिक्त, सीरीज के सभी मॉडल्स को सियान और हरे कलर का मिश्रण मिलेगा। एक नया गहरा लाल कलर मिलने की भी रिपोर्ट है।

फीचर्स

आईफोन 15 सीरीज के फीचर्स

आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल्स टाइटेनियम फ्रेम में डिजाइन होंगे। आईफोन 15 मॉडल में थोड़े कर्व्ड बेजल्स मिल सकते हैं और इसमें 6.2 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। आईफोन 15 और प्लस में A16 बायोनिक चिपसेट मिलेगा, जबकि आईफोन 15 प्रो मॉडल में A17 बायोनिक चिपसेट मिलने की संभावना है। आईफोन 15 में 48MP का मुख्य कैमरा दिया जा सकता है और आईफोन 15 प्रो मैक्स में एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा।