व्हाट्सऐप ने iOS यूजर्स के लिए पेश किया 'स्टीकर मेकर टूल', जानिए कैसे करें उपयोग
व्हाट्सऐप अपने iOS यूजर्स के लिए एक नया 'स्टीकर मेकर टूल' फीचर रोल आउट कर रही है। WABetaInfo के अनुसार, स्टीकर मेकर टूल iOS 16 का समर्थन करके यूजर्स को स्वयं की तस्वीरों से कस्टम स्टिकर बनाने की अनुमति देता है। इस फीचर के आने से स्टिकर बनाने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप की आवश्यकता समाप्त हो गई है। कंपनी इस फीचर को चरणबद्ध तरीके से iOS यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है।
कैसे करें स्टीकर मेकर टूल का उपयोग?
कस्टम स्टिकर बनाने के लिए यूजर्स को एक तस्वीर चैट में पेस्ट करनी होगी। यदि स्टीकर मेकर टूल उपलब्ध है, तो व्हाट्सऐप खुद तस्वीर को एक स्टिकर में बदल देगी, जिसे यूजर अपने स्टीकर कलेक्शन में जोड़ सकता है। किसी थर्ड पार्टी ऐप के बिना व्हाट्सऐप पर स्टीकर मेकर टूल निश्चित रूप से यूजर्स का समय बचाता है और कस्टम स्टिकर बनाने और उपयोग करने की प्रक्रिया को तेज बनाता है।