बच्चों की इंटरनेट गतिविधियों को ऐसे बनाएं सुरक्षित, नहीं पड़ेगा दुष्प्रभाव
आज के समय में बच्चे बाहर खेलने की बजाय घर में ही खेलना ज्यादा पसंद करते हैं और इसका एक मुख्य कारण है इंटरनेट। इंटरनेट पर बच्चों के लिए बहुत सारा इंट्रस्टिंग कंटेंट मौजूद है, लेकिन एक सच यह भी है कि अगर बच्चों पर निगरानी नहीं रखी जाए तो वे एडल्ट या नकारात्मक प्रभाव छोड़ने वाले कंटेंट तक भी पहुंच सकते हैं। इसलिए माता-पिता को बच्चों की इंटरनेट गतिविधियों पर एक नजर जरूर रखनी चाहिए।
बच्चों को इंटरनेट के खतरों से करें आगाह
अगर आपके बच्चों ने हाल ही में इंटनेट का चस्का लगा है तो आपको उन्हें इससे जुड़े खतरों से आगाह करना चाहिए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि बच्चों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला डिवाइस सुरक्षित हों और बच्चे को डिवाइस का एडमिन न बनाएं। वहीं वेबसाइट्स पर प्राइवेसी सेटिंग एनेबल करने के साथ-साथ बच्चों के डिवाइस की जिओलोकेशन सेटिंग डिसेबल कर दें। इसके लिए Windows settings > Update and security > settings को अपडेट करना होगा।
हार्ड पासवर्ड का करें चयन
बच्चों को इंटनेट की लत से बचाने और उनके डिवाइस पर इंटरनेट से आने वाले अनचाहे कंटेंट को रोकने का सबसे प्रभावशाली तरीका है हार्ड पासवर्ड। इससे हमारा मतलब है कि बच्चों के डिवाइस पर ऐसे लंबे पासवर्ड लगाएं जिसमें लोअर केस, कैपिटल लेटर, नंबर और सिंबल शामिल हों। लेकिन इसका अर्थ यह बिल्कुल नहीं है कि आप कोई ऐसा पासवर्ड चुन लें जो बहुत टेढ़ा हो। इसके लिए आप अपने किसी पसंदीदा गाने को चुन सकते हैं।
निजी जानकारी को न करें साझा
बच्चों के ये समझाना कि वे किसी के भी साथ अपनी निजी जानकारी शेयर नहीं करें बेहद महत्वपूर्ण है। वहीं बिना प्राइवेसी फिल्टर के सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा करना भी आपके बच्चे को मुश्किल में डाल सकता है। साथ ही माता-पिता को यह भी देखना चाहिए कि जब बच्चों का मूड खराब हो या वह गुस्से में हो तो वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करें।
पेरेंटल कंट्रोल का विकल्प अपनाएं
अगर आप अपने बच्चों के डिवाइस पर पेरेंटल कंट्रोल सेट कर देते हैं तो इसके जरिए आप उनकी इंटनेट गतिविधियों पर पक्की नजर रख सकते हैं। आप चाहें तो बच्चों की इंटनेट गतिविधियों को रिस्ट्रिक्ट करने वाली एप्लीकेशन के विकल्प भी चुन सकते हैं। उदाहरण के लिए बच्चे कौन-सी वेबसाइट देखेंगे, कितना टाइम कंप्यूटर और दूसरी विंडो बेस्ड एक्टिविटी में बिताएंगे आदि। Window 10 में पेरेंटल कंट्रोल के लिए आप 'फैमिली ऑप्शन' सलेक्ट कर सकते हैं।