नेटफ्लिक्स पर एक ही तरह के सबटाइटल देखकर हो चुके हैं बोर तो ऐसे करें बदलाव
वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप नेटफ्लिक्स अपने यूजर्स को अच्छे कंटेंट के साथ-साथ कई अच्छे फीचर्स की सुविधा भी देती है ताकि ऑनलाइन वीडियोज, फिल्में और वेब सीरीज देखने का उनका मजा दोगुना हो जाए। यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए वह सबटाइटल को कस्टमाइज करने का फीचर भी देती है। हालांकि, कई लोगों को इसके इस फीचर और उपयोग के बारे में नहीं पता होता है। सबटाइटल के फॉन्ट आदि में बदलाव करने का तरीका नीचे पढ़ें।
ऐसे करें भाषा में बदलाव
नेटफ्लिक्स ऐप में पहले से ही सबटाइटल की भाषा अंग्रेजी सेट होती है। हालांकि, यूजर्स उसे अपनी सुविधा के अनुसार बदल सकते हैं। इस पर कई भाषाओं में फिल्में होती हैं, जिनके लिए लोगों को अपनी भाषा में सबटाइटल की जरूरत पड़ती है। भाषा बदलने के लिए स्क्रीन पर सबसे नीचे दी गई स्पीच बटन पर टैप करें। फिर आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे। उनमें से अपनी भाषा चुनें। अब सभी फिल्मों आदि के लिए सबटाइटल की भाषा यही रहेगी।
फॉन्ट में बदलाव करने के लिए अकाउंट में जाएं
भाषा के साथ-साथ यूजर्स सबटाइटल के फॉन्ट में भी बदलाव कर सकते हैं। कई दिनों से एक ही प्रकार के सबटाइटल देखते-देखते लोग ऊब जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो इसे बदलने के लिए अकाउंट में जाकर प्रोफाइल और पैरेंटल कंट्रोल पर टैप करें। अब आपके सामने सबटाइटल अपीयरेंस का ऑप्शन आ जाएगा। उसे सिलेक्ट करें। फिर फॉन्ट पर टैप करें। यहां पर फॉन्ट के साइज से लेकर उसके रंग तक में बदलाव कर सकते हैं।
बैंकग्राउंड बदलने का भी है ऑप्शन
अगर आप सबटाइटल का बैकग्राउंड बदलना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपके पास ऑप्शन होता है। आप बहुत ही आसानी से उसके बैकग्राउंड को बदल सकते हैं। आप उसके रंग को भी बदल सकते हैं। इसके लिए आपको अकाउंट में जाना होगा। उसके बाद प्रोफाइल और पैरेंटल कंट्रोल को सिलेक्ट करना होगा। फिर आप सबटाइटल अपीयरेंस में जाकर बैकग्राउंड पर टैप कर उसके रंग आदि में बदलाव कर पाएंगे।
शैडो को कर सकते हैं कस्टमाइज
नेटफ्लिक्स में सबटाइल का रंग सफेद होता है और उस पर शैडो आती है, जिस कारण उसे आसानी से पढ़ा जा सकता है। इसे और कस्टमाइज करने के लिए आप कुछ इफेक्ट्स का उपयोग कर सकते हैं, जो बैकग्राउंड से टेक्स्ट को अलग करने में मदद करेगा। इसके अतिरिक्त आप शैडो का रंग भी बदल सकते हैं। इसके लिए आपको अकाउंट में जाकर प्रोफाइल और पैरेंटल कंट्रोल को सिलेक्ट करना होगा। फिर सबटाइटल अपीयरेंस में शैडो पर टैप करना होगा।
क्लोज्ड कैप्शन को ऐसे करें इनेबल
क्लोज्ड कैप्शन बैकग्राउंड में बजने वाले ट्रैक के बारे में विवरण देते हैं। इसे इनेबल करने के लिए नेटफ्लिक्स में जाकर अकाउंट में जाएं। उसके बाद ऑडियो और सबटाइटल में जाकर ऑडियो डिस्क्रिप्शन पर टैप करें। क्लोज्ड कैप्शन इनेबल हो जाएगा।