Page Loader
बंगाली अभिनेत्री पल्लवी चटर्जी से साइबर जालसाजों ने की 9 लाख रुपये से अधिक की ठगी
बंगाली अभिनेत्री पल्लवी चटर्जी से साइबर जालसाजों ने लाखों रुपये ठगे

बंगाली अभिनेत्री पल्लवी चटर्जी से साइबर जालसाजों ने की 9 लाख रुपये से अधिक की ठगी

Apr 02, 2023
04:29 pm

क्या है खबर?

साइबर जालसाजों ने बंगाली अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी की छोटी बहन अभिनेत्री पल्लवी चटर्जी के सार्वजनिक भविष्य निधि अकाउंट से पैसे निकाल लिए हैं। जालसाजों ने बैंक में 'डेथ क्लेम' करके अभिनेत्री के अकाउंट से 9.7 लाख रुपये निकाल लिए हैं। साइबर धोखाधड़ी के बारे में तब पता चला जब कुछ दिन पहले उनका सहायक अकाउंट में पैसे जमा करने के लिए गया। अभिनेत्री ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है और फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है।

बचाव

साइबर धोखाधड़ी से कैसे बचें?

ऐसी साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए समय-समय पर अपने बैंक अकाउंट का ट्रांजेक्शन विवरण देखते रहें। बैंक अकाउंट और अन्य वित्तीय जानकारी को किसी के भी साथ साझा न करें। बैंक और अन्य वित्तीय लेन-देन के लिए उपयोग किए जाने वाले हस्ताक्षर को हमेशा छुपाकर करें। अपने जरूरी दस्तावेजों को सुरक्षित तरीके से रखें, ताकि उनकी कॉपी बनाकर उनका गलत उपयोग न किया जा सके। किसी अनजान लिंक पर क्लिक करने और अनजान वेबसाइट पर जानें से परहेज करें।