2020 में यूजर्स ने मोबाइल ऐप्स पर खर्च किए 10.4 लाख करोड़ रुपये- रिपोर्ट
साल 2020 में कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनियाभर में लोगों ने स्मार्टफोन्स के सामने ढेर सारा वक्त बिताया। इसका फायदा मोबाइल ऐप्स मार्केट को मिला और 2019 के मुकाबले पिछले साल सात प्रतिशत बढ़त मिली। यूजर्स की ओर से मोबाइल ऐप्स पर किया गया खर्च 2019 के मुकाबले 20 प्रतिशत तक बढ़ गया। स्मार्टफोन के ज्यादा इस्तेमाल का फायदा ऐप डिवेलपर्स को मिला और 2020 में यूजर्स ने 10.4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा मोबाइल ऐप्स पर खर्च किए।
सामने आई सालाना रिपोर्ट
मोबाइल एनालिटिक्स फर्म ऐप एनी की एनुअल स्टेट ऑफ मोबाइल इंडस्ट्रीज रिपोर्ट में आंकड़े सामने आए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल प्ले स्टोर, ऐपल ऐप स्टोर और थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर्स पर यूजर्स ने 2020 में 143 बिलियन डॉलर (करीब 10,45,988 करोड़ रुपये) खर्च किए। सबसे ज्यादा खर्च चीन के यूजर्स ने किया और इसके बाद अमेरिका और जापान रहे। पिछले साल यूजर्स ने 21,800 करोड़ बार नए ऐप्स डाउनलोड किए, जो 2019 से सात प्रतिशत ज्यादा है।
टीवी से ज्यादा वक्त मोबाइल पर बीता
ऐप एनी की रिपोर्ट में बताया गया है कि खासकर अमेरिका में यूजर्स ने टीवी के सामने बिताए गए वक्त से आठ प्रतिशत ज्यादा वक्त मोबाइल डिवाइसेज इस्तेमाल करते हुए बिताया। रिपोर्ट की मानें तो दुनियाभर में यूजर्स ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स इस्तेमाल करते हुए 2020 में 3.5 लाख करोड़ घंटे का वक्त बिताया। भारत में यूजर्स ने रोज 4.6 घंटे का औसत वक्त मोबाइल फोन्स इस्तेमाल करते हुए बिताया, जबकि 2019 में यह औसत 3.3 घंटे था।
यूजर्स ने इन ऐप्स का किया इस्तेमाल
रिपोर्ट में कहा गया है कि किशोर यूजर्स ने स्नैपचैट, टिक-टॉक, ट्विच, रोब्लॉक्स और स्पॉटिफाइ ऐप्स पर सबसे ज्यादा वक्त बिताया। युवा यूजर्स ने डिस्कोर्ड, लिंक्डइन, पे-पाल और अमेजन म्यूजिक जैसे ऐप्स इस्तेमाल किए। वहीं 41 साल से ज्यादा उम्र वाले यूजर्स को रिंग, नेक्स्टडोर, द वेदर चैनल, किंडल और कलरनोट नोटपैड नोट्स जैसे ऐप्स पसंद आए। भारत में व्हाट्सऐप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप बना और 2020 में हर महीने यूजर्स ने ऐप पर 21.3 घंटे बिताए।
ऐप डिवेलपर्स की कमाई बढ़ी
पिछले साल 25 प्रतिशत ज्यादा ऐप डिवेलपर्स ने ऐप स्टोर से 2 मिलियन डॉलर (करीब 14.6 करोड़ रुपये) की कमाई की। छोटे डिवेलपर्स की कमाई बढ़ाने के लिए ऐपल ने हाल ही में अपना कमीशन 30 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया है।