
वर्चुअल दुनिया से जुड़ सकेंगे यूजर्स, HTC ने लॉन्च किए वाइव फ्लो VR हेडसेट
क्या है खबर?
वर्चुअल रिएलिटी (VR) और ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है और इनसे जुड़े नए डिवाइसेज भी मार्केट में आ रहे हैं।
स्नैपचैट और फेसबुक के बाद अब टेक कंपनी HTC ने VR बिजनेस में कदम रखे हैं।
HTC की ओर से VR हार्डवेयर का वाइव लाइनअप अनाउंस किया गया है और कंपनी पहले VR हेडसेट्स 'वाइव फ्लो' नाम से लेकर आई है।
इन हेडसेट्स की मदद से यूजर्स वर्चुअल रिएलिटी से जुड़े कई फीचर्स ऐक्सेस कर पाएंगे।
हेडसेट्स
इतनी रखी गई HTC वाइव फ्लो हेडसेट की कीमत
वाइव फ्लो VR हेडसेट्स को HTC लाइटवेट डिजाइन के साथ लेकर आई और इनका वजन केवल 189 ग्राम है।
इन्हें फ्यूचरिस्टिक स्टाइलिश डिजाइन में उतारा गया है और चश्मे की तरह आसानी से पहना जा सकेगा।
हेडसेट के डिजाइन की बात करें तो इसमें बड़ी बग-शेप्ड आईज दी गई हैं और गोल्डेन लेंस सामने दिख रहे हैं।
कॉम्पैक्ट VR हेडसेट्स की कीमत कंपनी ने 499 डॉलर (करीब 37,400 रुपये) रखी गई है।
फीचर्स
हेडसेट्स में मिलेगी 64GB ऑन-बोर्ड मेमोरी
HTC वाइव फ्लो VR हेडसेट के फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल बिल्ट-इन स्पीकर्स ऑडियो आउटपुट और ड्यूल माइक्रोफोन्स ईको और नॉइस कैंसिलेशन के साथ दिए गए हैं।
इस डिवाइस में ब्लूटूथ ऑडियो का सपोर्ट यूजर्स को मिलता है।
इसके अलावा फास्ट प्रोसेसिंग के लिए इसमें 4GB रैम दी गई है और हेडसेट में ही 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज भी मिलता है।
कंपनी इसकी डिलिवरी नवंबर महीने से शुरू करने वाली है और इसके प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं।
डिस्प्ले
100 डिग्री फील्ड-ऑफ विजन वाला डिस्प्ले
VR हेडसेट्स का सबसे जरूरी हिस्सा उनका डिस्प्ले होता है और HTC के VR हेडसेट में ड्यूल 1600x1600px डिस्पले दिया गया है।
यह डिस्प्ले 75Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और पहनने वाले को 100 डिग्री फील्ड ऑफ विजन देता है।
हेडसेट में एक बिल्ट-इन फैन भी दिया गया है, जिसकी मदद से चेहरे के आसपास की गर्म हवा बाहर निकल जाती है और टॉप वेंट तापमान कम रखने में मदद करता है।
पावर
दिया गया है USB-C पावर कनेक्टिविटी का विकल्प
नए हेडसेट्स में USB-C कनेक्टिविटी दी गई है और कंपनी ने इसे 7.5W तक पावर डाउन किया है, यानी कि इसे कंपैटिबल स्मार्टफोन चार्जर या फिर पावरबैंक की मदद से पावर दी जा सकेगी।
इस वियरेबल में कंपनी ने हॉट-स्वैपिंग नाम का एक फीचर भी दिया है, जिसकी मदद से यूजर्स को पावर सोर्स स्विच करने के लिए पांच मिनट तक का वक्त दिया जाएगा।
HTC ने इस डिवाइस की मजबूती और हिंज सिस्टम पर भी बात की है।
कनेक्टिविटी
स्मार्टफोन के साथ कर सकेंगे कनेक्ट
HTC वाइव फ्लो को कंट्रोल करने के लिए इसके साथ कोई रिमोट या कंट्रोल्स नहीं दिए जा रहे।
इस हेडसेट को सीधे स्मार्टफोन से कनेक्ट कर ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकेगा।
ऐप के साथ यूजर्स को वर्चुअल रिमोट मिल जाता है, जिसका इस्तेमाल हेडसेट में पॉइंटर मूव करने के लिए या फिर स्क्रॉल पैड की तरह किया जा सकता है।
यह डिवाइस ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई और मीराकास्ट कनेक्टिविटी ऑफर करता है।