
अमिताभ बच्चन की NFT सीरीज ने बनाया रिकॉर्ड, 7 करोड़ रुपये से ज्यादा में बिकी
क्या है खबर?
बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन भारत की उन बड़ी सेलिब्रिटीज में से एक बने हैं, जो इस साल अपनी नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) सीरीज लेकर आई हैं।
उनके उत्साहित फैन्स ने इस सीरीज के लिए बोली लगाकर इसे भारत की सबसे महंगी NFTs सीरीज बना दिया है।
अमिताभ की NFT सीरीज को 966,000 डॉलर (करीब 7.18 करोड़ रुपये) में खरीदा गया है।
भारत में भी NFTs का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और इसमें निवेश करने वाले बढ़े हैं।
टोकन्स
दीवाली पर लगी सबसे बड़ी बोली
अभिनेता की सीरीज में उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता 'मधुबाला' का ऑडियो, उनके ऑटोग्राफ वाले उनके विंटेज पोस्टर्स और उनकी पहचान, काम और स्टारडम से जुड़े कुछ आइटम्स भी शामिल हैं।
इस NFT सीरीज के लिए 1 नवंबर को बोली लगना शुरू हुई थी जो दीपावली के त्योहार पर 4 नवंबर तक चली।
इस दौरान सबसे बड़ी बोली लगाकर इसे 7.18 रुपये में खरीदा गया और दूसरे डिजिटल असेट्स की भी बिक्री हुई।
बयान
अभिनेता ने NFT को माना भविष्य
अपनी NFT सीरीज की नीलामी पर अमिताभ बच्चन ने अपने फैन्स और सपोर्टर्स को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा, "डिजिटल होती इस दुनिया में, NFTs अपने फैन्स से बेहतर और नए ढंग से जुड़ने के बेहतर मौके लेकर आए हैं। मेरे NFTs की सफल नीलामी मेरे जीवन और करियर के सबसे खास और व्यक्तिगत पलों में से एक है।"
बता दें, NFT या नॉन-फंजिबल टोकेन, ब्लॉकचेन पर मौजूद डिजिटल असेट को कहते हैं।
ट्वीट
एक्सचेंज प्लेटफॉर्म ने दी जानकारी
अमिताभ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर NFT सीरीज के बारे में लिखा और इसकी नीलामी करने वाले NFT एक्सचेंज प्लेटफॉर्म Beyondlife.club ने भी इसकी जानकारी एक ट्वीट में दी।
सबसे बड़ी बोली इस सीरीज में शामिल 'मधुशाला' पोयम रिसाइटल के लिए लगाई गई है, जो 756,000 डॉलर (करीब 5.5 करोड़ रुपये) में बिका।
ऑक्शन के पहले ही दिन इस ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए 420,000 डॉलर (करीब 3 करोड़ रुपये) की बोली लग चुकी थी।
बॉक्स
खरीददारों को मिला खास 'लूट बॉक्स'
NFT एक्सचेंज प्लेटफॉर्म ने खास 'लूट बॉक्स' की घोषणा अमिताभ बच्चन की NFTs के लिए की, जिससे ज्यादा लोग इसमें इंटरेस्ट लें।
इस लूट बॉक्स के साथ खरीददारों को खास NFT गिफ्ट्स जीतने का विकल्प मिल रहा है, जिनमें आर्ट पीसेज और विंटेज पोस्टर्स शामिल हो सकते हैं।
सामने आया है कि लाइव होने के पहले 54 मिनट के अंदर ही 5,000 लूट बॉक्स बिके और 50,000 डॉलर (करीब 37 लाख रुपये) की बोली लगाई गई।
पोस्टर्स
विंटेज पोस्टर्स के लिए लगीं इतनी बोलियां
डिजिटल NFT सर्टिफिकेट ऑफ ऑथेंटिसिटी के साथ लिमिटेड एडिशन विंटेज पोस्टर्स की बिक्री भी हुई।
इन्हें बिग-B पंक्स और NFT आर्ट्स के तौर पर बेचा गया और इनके लिए क्रम से 94,052 डॉलर (करीब 69.8 लाख रुपये) और 66,900 डॉलर (करीब 49.6 लाख रुपये) की बोली लगाई गई।
अमिताभ बच्चन के अलावा भारतीय फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी फाइव-पीस की NFT सीरीज रिलीज की है।
दूसरे बॉलीवुड स्टार्स भी जल्द NFT मार्केटप्लेस का हिस्सा बन सकते हैं।
संभावनाएं
NFTs क्यों खरीदते हैं इंटरनेट यूजर्स?
डिजिटल असेट्स में निवेश करने वाले इसे ओनरशिप के भविष्य की तरह देखते हैं।
उनका मानना है कि आने वाले वक्त में इवेंट टिकट्स से लेकर घरों तक की ओनरशिप ऐसे टोकेन्स की शक्ल में दी जाएगी।
आर्टिस्ट्स और डिजिटल क्रिएटर्स के लिए NFTs ने कमाई के नए विकल्प खोल दिए है।
आने वाले वक्त में इसी तरह म्यूजिक कॉन्सर्ट्स और इवेंट्स की सीटें भी बुक कराई जा सकती हैं।