ChatGPT प्लस यूजर्स की संख्या बढ़ी, OpenAI ने साइन अप पर लगाई रोक
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT निर्माता कंपनी OpenAI ने अपनी ChatGPT प्लस सर्विस के लिए नए साइन अप को स्वीकार करना बंद कर दिया है। OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट करके जानकारी दी है कि भारी मांग के कारण नए यूजर्स अब ChatGPT प्लस के लिए साइन अप नहीं कर सकेंगे। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं उपलब्ध है कि नए यूजर्स कब से साइन अप कर पाएंगे।
इतने लोग ChatGPT का करते हैं उपयोग
इसी महीने OpenAI के पहले डेवलपर कॉन्फ्रेंस में ऑल्टमैन ने कहा था कि हर हफ्ते लगभग 10 करोड़ लोग ChatGPT का उपयोग करते हैं। इस कॉन्फ्रेंस में कंपनी ने नए फीचर्स और अपग्रेड भी पेश किए, जिससे यूजर्स को किसी विशेष टास्क को पूरा करने के लिए ChatGPT का एक कस्टम वर्जन बना सकते हैं। कंपनी एक स्टोर शुरू करने की भी योजना बना रही है, जहां यूजर्स अपने चैटबॉट को बेच सकेंगे और किसी दूसरे चैटबॉट को खरीद सकेंगे।
कंपनी ने पेश किया ChatGPT 4 टर्बो
कॉन्फ्रेंस में कंपनी ने ChatGPT 4 टर्बो की घोषणा की थी, जो OpenAI का अगला AI मॉडल है। इसमें अप्रैल, 2023 तक की विश्व की घटनाओं की जानकारी है और यह एक कमांड पर 300 से अधिक पेज के बराबर जानकारी दे सकता है। ChatGPT 4 टर्बो को कंपनी ने 2 वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें पहले वेरिएंट यूजर्स को केवल टेक्स्ट में जवाब देगा, जबकि दूसरे वेरिएंट के जरिए यूजर्स टेक्स्ट और इमेज दोनों में जवाब पा सकेंगे।