केंद्र सरकार लॉन्च करेगी सेफनेट ऐप, पेरेंटल कंट्रोल में होगी मददगार
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) वर्तमान में 'सेफनेट' नामक एक ऐप पर काम कर रहा है। यह ऐप माता-पिता को अपने बच्चों के लिए कंटेंट फिल्टर सेट करने, उनके लाइव लोकेशन तक पहुंचने और उनके कॉल और मैसेजेस को एक्सेस करने की अनुमति देगी। सेफनेट ऐप को केरल स्थित अमृता विश्व विद्यापीठम के सेंटर फॉर इंटरनेट स्टडीज एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (CISAI) ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर डेवलप किया है।
कंटेंट को ब्लॉक भी कर सकेंगे यूजर्स
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सेफनेट ऐप माता-पिता को कंटेंट फिल्टर कॉन्फिगर करने, यूट्यूब एक्टिविटी की निगरानी करने, स्क्रीन टाइम को प्रतिबंधित करने और बच्चों के डिवाइस पर किसी भी कंटेंट को ब्लॉक करने में सक्षम बनाती है। यह कंटेंट फिल्टरिंग के लिए 3 कस्टम डोमेन नेम सर्वर (DNS) का उपयोग करती है। फिलहाल इस ऐप की उपलब्धता को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
डिफॉल्ट रूप से प्रीलोड मिल सकती है ऐप
आने वाले समय में यह ऐप मोबाइल, कंप्यूटर और लैपटॉप में डिफॉल्ट रूप से प्रीलोड मिल सकती है। इस संबंध में दूरसंचार विभाग द्वारा पिछले साल नवंबर में बुलाई गई एक बैठक में उद्योग निकाय ने सिफारिश की थी कि मोबाइल, कंप्यूटर और लैपटॉप निर्माताओं को इस ऐप को डिफॉल्ट रूप से प्रीलोड करना चाहिए। अब इस के मुद्दे पर 18 मार्च को एक समीक्षा बैठक होनी है, जिसमें इसके प्रीलोड होने को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है।