इंस्टाग्राम में आएगा पोस्ट टू द पास्ट फीचर, इस तरह होगा उपयोगी
मेटा के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर रोल आउट कर रहा है। टिपस्टर एलेसेंड्रो पलाजी के अनुसार, कंपनी इन दिनों 'पोस्ट टू द पास्ट' नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को बैकडेट कर सकेंगे। इंस्टाग्राम भविष्य के अपडेट में इस फीचर को अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकती है।
कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?
यह फीचर उपलब्ध होने के बाद आप इसका उपयोग किसी पोस्ट को करते समय कर सकेंगे। पोस्ट सेक्शन में आपको कैलेंडर आइकन के साथ 'पोस्ट टू द पास्ट' नामक एक नया विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक कर आपको एक तिथि चुनने की अनुमति मिलेगी। अपने हिसाब से तिथि को चुनकर आप पोस्ट को वर्तमान से पहले की तिथि में पोस्ट कर सकेंगे। कंपनी ने इस फीचर को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।
AI से बदल सकते हैं स्टोरी में फोटो का बैकग्राउंड
इंस्टाग्राम ने हाल ही में स्टोरी के लिए प्लेटफॉर्म पर AI बैकड्रॉप्स फीचर को जोड़ा है। इससे यूजर्स को स्टोरी लगाते समय अपने फोटो के बैकग्राउंड को बदलने की सुविधा मिलती है। इसका उपयोग करने के लिए स्टोरी स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में 'बैकड्रॉप आइकन' पर टैप करें। इसके बाद 'नेक्स्ट' पर टैप करें और अपना पसंदीदा बैकग्राउंड टाइप करें। इंस्टाग्राम AI का उपयोग करके आपकी फोटो के लिए एक नया बैकग्राउंड तैयार करेगी।