बजट 2025: अगले 5 साल में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब की होगी स्थापना
क्या है खबर?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में घोषणा की कि अगले 5 साल में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब बनाई जाएंगी।
इन लैबों का मकसद बच्चों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार की क्षमता बढ़ाना है।
इसके अलावा, सरकार 5 राष्ट्रीय केंद्र भी बनाएगी, जहां युवाओं को वैश्विक स्तर की विशेषज्ञता और नए कौशल सीखने का मौका मिलेगा।
यह पहल भारत में तकनीकी शिक्षा को मजबूत करने और नई खोजों को प्रोत्साहित करने में मदद करेगी।
शिक्षा
शिक्षा और उच्च शिक्षा में बड़े बदलाव
केंद्र सरकार ने स्कूलों और कॉलेजों के लिए भारतीय भाषाओं की किताबों का डिजिटल संस्करण उपलब्ध कराने के लिए भारतीय भाषा पुस्तिका योजना शुरू करने का ऐलान किया है। इससे छात्रों को अपनी भाषा में पढ़ने का ज्यादा अवसर मिलेगा।
साथ ही, सरकार 5 IIT संस्थानों में नए बुनियादी ढांचे का निर्माण करेगी, जिससे उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और संसाधन बेहतर होंगे। यह कदम छात्रों को बेहतर तकनीकी ज्ञान और सुविधाएं देने में मदद करेगा।
पहल
नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा
अटल इनोवेशन मिशन (AIM) भारत में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने की बड़ी पहल है।
इसे पहली बार 2015 में नीति आयोग के तहत शुरू किया गया था। अटल टिंकरिंग लैब में छात्र अपने नए विचारों को हकीकत में बदलने के लिए प्रयोग कर सकते हैं।
इस मिशन का लक्ष्य स्कूलों, कॉलेजों और उद्योगों में नए आइडिया को बढ़ावा देना है। इससे भारत में स्टार्टअप और नई खोजों को प्रोत्साहन मिलेगा और युवा वैज्ञानिक सोच को आगे बढ़ा सकेंगे।