
अहमदाबाद: दंगा आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस, युवक ने 5वीं मंजिल से कूदने की धमकी दी
क्या है खबर?
गुजरात के अहमदाबाद में कई मामलों में वांछित एक आरोपी को पुलिस शुक्रवार को पकड़ने उसके घर पहुंची, तो अरोपी ने आत्महत्या करने की धमकी देकर पुलिस से बचने की कोशिश की। आरोपी का नाम अभिषेक उर्फ संजय सिंह तोमर उर्फ शूटर है, जो मारपीट, दंगा और अवैध हथियार रखने समेत कई मामलों में वांछित है। वह पुलिस के आते ही पांचवीं मंजिल पर फ्लैट की बालकनी पर खड़ा हो गया और वहां से कूदने की धमकी देकर डराने लगा।
धमकी
आरोपी बोला- मुझे नाखून उखाड़ने की धमकी मिली है
पुलिस ने जैसे ही उसके अपार्टमेंट में छापा मारा, अभिषेक दरवाजा बंद कर रसोई घर की बालकनी पर खड़ा हो गया और कैमरा से लाइव प्रसारण किया। पुलिस जब दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो वह अभिषेक को समझाने में जुट गई। आरोपी अभिषेक ने एक पुलिस अधिकारी का नाम लेकर बताया कि उसने नाखून उखाड़ने की धमकी दी है, उसे पता है कि उसके साथ बहुत बुरा होने वाला है। उसने कहा, "मैं तो मर ही जाता हूं।"
जानकारी
पुलिस ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा
पुलिसकर्मियों ने अभिषेक को समझाया कि उसने वीडियो बना ली है, ऐसे में वह उसके साथ कुछ गलत नहीं करेंगे।अपराध शाखा की पुलिस टीम ने करीब 3 घंटे तक अभिषेक से बात की। उसके बाद उचित बल का प्रयोग कर उसे हिरासत में ले लिया।
ट्विटर पोस्ट
आरोपी को पकड़ने का प्रयास करती पुलिस
गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस कई मामलों में वांछित अपराधी को पकड़ने गई तो वह 5वीं मंजिल की बालकनी पर लटक गया और कूदने की धमकी देने लगा। काफी मशक्कत के बाद उसे पुलिस ने हिरासत में लिया। pic.twitter.com/hRmQFoCkAu
— Gajendra Ricky singh 🍁 (@Gajendrarickyy) July 4, 2025