
सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' का ट्रेलर कब होगा रिलीज? जानिए निर्माताओं की योजना
क्या है खबर?
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक हैं। खास बात यह है कि यह पहला मौका होगा, जब सिद्धांत और तृप्ति पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। 'धड़क 2' के निर्देशन की कमान शाजिया इकबाल ने संभाली है, वहीं करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं। अब फिल्म 'धड़क 2' के ट्रेलर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ गई है।
रिपोर्ट
11 जुलाई को रिलीज होगा ट्रेलर
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'धड़क 2' का ट्रेलर 11 जुलाई, 2025 को रिलीज किया जाएगा, जिसके लिए निर्माता मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में तृप्ति, सिद्धांत, फिल्म निर्माता करण और निर्देशक शाजिया भी शामिल होंगे। बता दें कि अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर भी 11 जुलाई, 2025 को ही मुंबई में एक कार्यक्रम में रिलीज किया जाएगा।
धड़क 2
'धड़क' का सीक्वल है 'धड़क 2'
'धड़क 2' को 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना 'अंदाज' के सीक्वल 'अंदाज 2' से होगा। बता दें कि 'धड़क 2' साल 2018 में आई फिल्म 'धड़क' का सीक्वल है, जिसके जरिए जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने बॉलीवुड में कदम रखा था। 30 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 113 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।