
ये हैं साल 2020 के बेस्ट मोबाइल ऐप्स, हर फोन में होने चाहिए इंस्टॉल
क्या है खबर?
साल 2020 में लोगों ने अपना सबसे ज्यादा वक्त घरों में बिताया और इस दौरान स्मार्टफोन्स के इस्तेमाल में भी तेजी आई।
वर्क-फ्रॉम-होम से लेकर घरों से ऑनलाइन पढ़ाई करने तक के लिए स्मार्टफोन्स की जरूरत बढ़ गई है।
कई नए ऐप्स भी इस साल जमकर डाउनलोड हुए और खूब पसंद किए गए।
हमने 2020 के उन टॉप ऐप्स को 'बेस्ट ऑफ 2020' के लिए चुना है, जिन्हें हर फोन में इंस्टॉल होना चाहिए।
#1
जूम (Zoom)
ऑनलाइन मीटिंग से लेकर क्लासेज तक के लिए यह ऐप काम आ रहा है। इसपर ऑनलाइन वीडियो मीटिंग करने का विकल्प यूजर्स को मिलता है।
साल 2020 में यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप तेजी से लोकप्रिय हुआ है और लॉकडाउन में इसे जमकर डाउनलोड किया गया।
इस ऐप पर एकसाथ 100 लोग तक जुड़ सकते हैं और सारा कंट्रोल एडमिन के पास होता है।
जूम पर मीटिंग का हिस्सा बनने के लिए अलग से कोई अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ती।
#2
गूगल कीप (Google Keep)
अगर आपको स्मार्टफोन्स पर नोट्स लिखने की आदत है तो यह ऐप जरूर पसंद आएगा।
गूगल कीप नोट्स ऐप को आप स्मार्टफोन्स के अलावा अपने कंप्यूटर में भी इंस्टॉल कर सकते हैं।
कोई भी नोट्स इस ऐप में लिखने पर वे क्लाउड पर सेव हो जाते हैं और उनके डिलीट होने का डर नहीं रहता।
इसका एक फायदा यह है कि आप एक डिवाइस पर लिख रहा नोट बाकी सारे डिवाइसेज पर देख सकते हैं और एडिट कर सकते हैं।
#3
लास्टपास (LastPast)
ढेर सारे अकाउंट्स, डिवाइसेज के पासवर्ड्स और कार्ड्स के पिन याद रखना आसान नहीं होता और लास्टपास ऐप इसमें आपकी मदद करती है।
लास्टपास ऐप पर आप अपने सारे अकाउंट्स के पासवर्ड्स सेव कर सकते हैं और इसके बाद आपको केवल एक मास्टर पासवर्ड याद रखना होगा।
लास्टपास ब्राउजर एक्सटेंशन की मदद से पासवर्ड्स ऑटोफिल का विकल्प भी आपको मिल जाता है।
इसके अलावा ऐप के साथ आप अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के लिए पासवर्ड जेनरेट भी कर सकते हैं।
#4
पॉकेट (Pocket)
पॉकेट ऐप के साथ आप अपने काम का कंटेंट सेव कर सकते हैं और बाद में पढ़ सकते हैं।
आप इसके साथ वेब पेजेस से लेकर स्टोरीज, न्यूज और वीडियोज सेव कर सकते हैं।
आप इसे अलग-अलग डिवाइसेज पर ऐक्सेस कर सकते हैं, यानी कि एक डिवाइस पर सेव किया गया कंटेंट दूसरे पर पढ़ा या देखा जा सकता है।
आप पॉकेट में सेव की गईं स्टोरीज इंटरनेट कनेक्शन ना होने पर ऑफलाइन भी ऐक्सेस कर सकते हैं।
#5
मालवेयरबाइट्स (Malwarebytes)
मालवेयरबाइट्स एक जरूरी ऐप है और इसके साथ फोन में मौजूद मालवेयर या ऐडवेयर का सफाया किया जा सकता है।
यह ऐप फोन में मौजूद ऐप्स और फाइल्स को स्कैन करने के बाद मालवेयर को पहचान लेता है और उसे हटा देता है।
2020 में मालवेयर से जुड़े अटैक भी काफी बढ़े, इसलिए डेटा को सुरक्षित रखना चुनौती बन गया है।
थर्ड पार्टी से कोई ऐप इंस्टॉल करने पर भी आप मैलवेयरबाइट्स की मदद से उसे स्कैन कर सकते हैं।
#6
रीफेस (Reface)
डीपफेक टेक्नोलॉजी मदद से तैयार किए गए इस ऐप में आपको ढेर सारे मजेदार वीडियो बनाने का विकल्प मिल जाता है।
आपके ऐप में अपना चेहरा स्कैन करना होता है, इसके बाद किसी भी वीडियो में हीरो या हीरोइन की जगह आपकी शक्ल दिखाई देती है।
ऐप पर वीडियो की तरह ही फोटो एडिट करने का विकल्प भी मिलता है।
कुछ नया आजमाना चाहें तो इस ऐप की मदद से अपना डीपफेक वीडियो बनाकर जरूर देखना चाहिए।
#7
न्यूजबाइट्स (Newsbytes)
दुनियाभर में क्या चल रहा है, इसके अपडेट्स पाने के लिए न्यूज ऐप भी फोन में मौजूद होना चाहिए।
न्यूजबाइट्स ऐप पर आपको कम से कम शब्दों में सारी जरूरी खबरें मिल जाती हैं।
ढेर सारी भ्रमित करने जानकारी देने के बजाय ऐप में केवल जरूरी और विश्वसनीय अपडेट्स ही यूजर्स को मिलते हैं।
इसपर आप अपनी पसंदीदा कैटेगरी चुनकर खबरें भी पढ़ सकते हैं और हिंदी भाषा के लिए वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।