लॉन्च हुआ कियाफती 5G स्मार्टफोन iQOO U3, जानिए फीचर्स
iQOO का नया बजट रेंज स्मार्टफोन U3 को लॉन्च कर दिया गया है। यह 5G को सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट 6GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ 128GB स्टोरेज और 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज में लॉन्च किया है। IQOO U3 में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही इसमें दमदार बैटरी भी दी गई है। फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया गया है। आइए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानें।
दो कलर में उपलब्ध फोन
IQOO U3 ब्लैक और ग्लो ब्लू कलर में उपलब्ध है और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा हुआ है। इस स्मार्टफोन में बेजल लेस डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इसमें 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080X2408 पिक्सल वाली 6.58 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले लगाई गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड IQOO UI पर चलता है।
कैसा है कैमरा सेटअप?
कैमरे की बात करें तो IQOO U3 में 48MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP के डेप्थ सेंसर के साथ LED फ्लैश से दिया गया है। वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IQOO U3 का रियर कैमरा 30fps पर 4k वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। IQOO U3 मीडिया टेक डीमेंसिटी 800 MT6873V ओक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है।
कनेक्टिविटी के लिए दिए गए कई ऑप्शन्स
इस बजट रेंज iQOO U3 स्मार्टफोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास और गायरोस्कोप सेंसर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए iQOO U3 स्मार्टफोन में 4G सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई 802.11 लगा हुआ है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन USB चार्जिंग, 5G/4G/3G/2G सपोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक के साथ-साथ A-GPS से लैस है। इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को सपोर्ट करने वाली 5000mAh की लिथियम आयन बैटरी लगी हुई है।
क्या है कीमत?
कीमत की बात करें तो चीन में इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत लगभग 17,000 रुपये रखी गई है। भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा, अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।