लॉन्च से पहले रियलमी 8 के फीचर्स का हुआ खुलासा, अगले महीने होगा लॉन्च
रियलमी जल्द ही अपने नए बजट रेंज स्मार्टफोन 8 को भारत में लॉन्च करने वाली है। अभी इसकी लॉन्चिंग डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसे अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले ही इसके फीचर्स की जानकारी सामने आई है। यदि आप इसे खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो उससे पहले रियलमी 8 के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।
साइड फिंगरप्रिंट सेंसर से होगा लैस
इस स्मार्टफोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ होगा। इसके साथ ही रियलमी 8 में बेजल लेस डिस्प्ले दी जाएगी। सामने आई जानकारी के मुताबिक, इस बजट रेंज स्मार्टफोन में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080X2400 पिक्सल वाली 6.5 इंच की फुल HD प्लस IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा यह एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर काम करेगा।
कैसा है कैमरा सेटअप?
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा सेटअप दिया है। इस नए किफायती स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर के साथ-साथ 2MP का मैक्रो सेंसर के अलावा LED फ्लैश दिया जा सकता है। इसके साथ ही बता दें कि इसमें सेल्फी के लिए 16MP का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
स्मार्टफोन में दी गई दमदार बैटरी
रियलमी के नए किफायती स्मार्टफोन में डाइमेंसिटी 720 प्रोसेसर हो सकता है। वहीं, कई रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसमें मीडिया टेक हेलिओ G95 ओक्टा कोर प्रोसेसर भी दे सकती है। इसमें 6GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) और 64GB स्टोरेज दिया जाएगा, जिसे यूजर 256GB तक बढ़ा पाएंगे। रियलमी 8 स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की लिथियम आयन बैटरी लगी होगी।
कनेक्टिविटी के लिए दिए जाएंगे कई ऑप्शन्स
रियलमी के इस बजट रेंज स्मार्टफोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर आदि दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 802.11 दिया जाएगा। इतना ही नहीं रियलमी 8 स्मार्टफोन में कंपनी USB चार्जिंग, 4G/3G/2G सपोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और A GPS देगी।
क्या होगी कीमत?
कंपनी ने अभी इस स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है। साथ ही फिलहाल इसकी कीमत की घोषणा भी नहीं की गई है। हालांकि, भारत में इसे 14,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।