ऐपल अपनी सभी बैटरियों में इस्तेमाल करेगी 100 प्रतिशत रिसाइकल्ड कोबाल्ट
ऐपल ने गुरुवार को दशक के अंत तक अपने सभी उत्पादों के लिए कार्बन न्यूट्रेलिटी पाने की प्रतिबद्धता की घोषणा की। अपनी इस योजना के तहत ऐपल 2025 तक बैटरी में 100 प्रतिशत रिसाइकिल कोबाल्ट का इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा कंपनी ने बताया कि वह अपने डिवाइसेस के मैग्नेट के लिए भी रिसाइकल्ड दुर्लभ खनिजों को इस्तेमाल करेगी। ऐपल के इन-हाउस डिजाइन किए गए प्रिंटेड सर्किट बोर्ड में रिसाइकल्ड टिन सोल्डरिंग और गोल्ड प्लेटिंग का इस्तेमाल होगा।
कार्बन कम करने वाले प्रोजेक्ट में ऐपल ने बढ़ाया निवेश
ऐपल अपने इन प्रयासों के जरिए कार्बन फुटप्रिंट को कम करने का प्रयास कर रही है। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि उसने पर्यावरण से कार्बन हटाने वाले एक प्रोजेक्ट के लिए 2 साल पहले एक फंड स्थापित किया था, जिसमें अब उसने अपना निवेश बढ़ा दिया है। बता दें, ऐपल तब मुश्लिक में आ गई जब कांगो में कोबाल्ट की खुदाई के लिए मजबूर किए गए बच्चों की मौत हो गई थी।
कोबाल्ट की मांग से बढ़ा बाल श्रम शोषण
कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स में उपयोग की जाने वाली बैटरियों में कोबाल्ट एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसकी मांग ने कांगो में बाल श्रम शोषण को बढ़ावा दिया। ऐसे में कोबाल्ट की सप्लाई में बाल श्रम के उपयोग और अन्य अनैतिक कार्यों को लेकर चिंता पैदा हुई है। इसको देखते हुए ऐपल ने अपने प्रोडक्ट्स में नए कोबाल्ट की जगह रीसाइकिल्ड कोबाल्ट की मात्रा बढ़ा दी है। अधिकांश कोबाल्ट तांबे या निकल के खनन के उप-उत्पाद के रूप में निकलता है।
2022 में ऐपल ने एक चौथाई रिसाइकल्ड कोबाल्ट का किया इस्तेमाल
वर्ष 2022 में ऐपल के प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किए जाने वाले कुल कोबाल्ट का एक चौथाई हिस्सा रिसाइकल्ड मैटेरियल से आया। ये पिछले साल से 13 प्रतिशत अधिक है। ऐपल अब अपने कुल इस्तेमाल होने वाले एल्यूमिनियम के दो-तिहाई से अधिक, पृथ्वी के दुर्लभ खनिजों का लगभग तीन-चौथाई से अधिक हिस्सा रिसाइकल्ड सामग्री से प्राप्त करती है। कंपनी 95 प्रतिशत से अधिक टंगस्टन भी रिसाइकिल तरीके से ही प्राप्त करती है।
जलवायु परिवर्तन से लड़ाई को ऐपल ने बताई प्राथमिकता
ऐपल के CEO टिम कुक ने कुछ महीनों पहले कहा था कि जलवायु परिवर्तन से लड़ना ऐपल की सबसे जरूरी प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा था कि कंपनी 2030 तक ऐपल की सप्लाई चेन को कार्बन न्यूट्रल बनाने के लिए अपने सप्लायर्स के साथ साझेदारी की उम्मीद कर रही है। ऐपल के अनुसार, कंपनी अपनी पूरे वैश्विक सप्लाई चेन और हर उत्पाद के जीवनचक्र में कार्बन न्यूट्रल बनने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने पर केंद्रित है।