ऐपल एयरपॉड्स खोने पर इन आसान तरीकों से करें ट्रैक
ऐपल अपने बेहतरीन आईफोन के साथ ही शानदार स्मार्टवॉच और एयरपॉड्स के लिए भी जानी जाती है। उसके प्रोडक्ट्स काफी महंगे भी होते हैं। ऐपल एयरपॉड्स की ही बात करें तो ये कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन से भी महंगे हैं। इनकी कीमत लगभग 16,000 रुपये से शुरू होती है। ऐसे में अगर ये खो जाएं तो किसी की भी जान हलक में आना लाजिमी है। आइए आपको खोए हुए एयरपॉर्ड्स को ट्रैक करने का तरीका बताते हैं।
फाइंड माय ऐप के जरिए एयरपॉड्स को कर सकते हैं ट्रैक
ऐपल के खोए या चोरी हुए डिवाइस को खोजने के लिए आप फाइंड माय ऐप के जरिए ट्रैक कर सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि आप इसके जरिए एयरपॉड्स जैसे छोटे डिवाइस को भी ट्रैक कर सकते हैं। एयरपॉड्स को आप फाइंड माय या आईक्लाउड.कॉम से भी खोज सकते हैं। याद रखें कि एयरपॉड्स खोने से पहले यदि आपने फाइंड माय ऑन नहीं किया है तो उसे ट्रैक करने के लिए फाइंड माय का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
एयरपॉड्स को ट्रैक करने के लिए इस बात का रखें ध्यान
अपने एयरपॉड्स को आप आईफोन, आईपैड और आईमैक के जरिए ट्रैक कर सकते हैं। हालांकि, इन सभी में सेम वही ऐपल ID होनी चाहिए, जो ID एयरपॉड के लिए इस्तेमाल की गई है। एयरपॉड प्रो (2nd जनरेशन) में तो यदि किसी ने एयरपॉड्स को चार्जिंग केस से अलग कर दिया है, तब आप उसके चार्जिंग केस को भी ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए फाइंड माय ऐप को खोलें और डिवाइस टैब सलेक्ट करें। अब अपना एयरपॉड सेलेक्ट करें।
ऐसे करें फाइंड माय की सेटिंग
अपने आईफोन और आईपैड के सेटिंग्स ऐप में जाएं। यहां अपना नाम सलेक्ट कर फाइंड माय सलेक्ट करें। अब अपना डिवाइस सलेक्ट कर फाइंड माय डिवाइस को टर्न ऑन करें। इसके बाद "फाइंड माय नेटवर्क" को ऑन करें। फाइंड माय नेटवर्क को ऑन कर आप अपने एयरपॉड्स (3rd जनरेशन), एयरपॉड्स प्रो, एयरपॉड्स (2nd जनरेशन) और एयरपॉड्स मैक्स की लोकेशन देख सकते हैं। आईफोन, आईपैड वाई-फाई या नेटवर्क से कनेक्ट न होने पर भी आप अपने एयरपॉड्स की लोकेशन देख पाएंगे।
लॉस्ट मोड सलेक्ट करने पर भेज पाएंगे अपना नंबर और मेल आईडी
यदि आप अपने एयरपॉड्स के लिए लॉस्ट मोड ऑन कर देते हैं, तब आप अपने फोन नंबर और ईमेल एड्रेस के साथ मैसेज भेज पाएंगे। ये मैसेज आपके एयरपॉड्स पाने वाले के आईफोन में जाएंगे। इसके लिए आपको अपने फाइंड माय ऐप में जाकर डिवाइस टैब में जाना है और अपने एयरपॉड्स का मॉडल सलेक्ट करें। स्क्रॉल डाउन कर लॉस्ट पर मार्क करें और एक्टिवेट ऑप्शन सलेक्ट करें। अब स्क्रीन पर बताए स्टेप्स को फॉलो करें और एक्टिवेट सलेक्ट करें।
रेंज से बाहर या डिस्चार्ज होने पर ये है उपाय
यदि आपके एयरपॉड्स रेंज से बाहर हैं या फिर चार्ज नहीं हैं तो आप उनका लास्ट लोकेशन देख सकते हैं। 'नो लोकेशन फाउंड' या 'ऑफलाइन' भी दिखा सकता है। हालांकि, जैसे ही वो दोबारा चार्ज होकर कनेक्ट होंगे तो आपके आईफोन या आईपैड या आईमैक पर नोटिफिकेशन आ जाएगा। ऐसे में आप अपने फोन से एयरपॉड्स के लोकेशन पर पहुंचकर उसकी सटीक जानकारी के लिए उसमें साउंड भी बजा सकते हैं।