जानिए ग्लूकोज मॉनिटरिंग फीचर वाली ऐपल वॉच कब होगी लॉन्च
ऐपल कथित तौर पर यूजर्स को बेहतरीन स्वास्थ्य संबंधी सेवा प्रदान करने के लिए ऐपल वॉच में ब्लड ग्लूकोज मॉनिटरिंग सपोर्ट जोड़ने की योजना बना रही है। मार्क गुरमन की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, ब्लड ग्लूकोज मॉनिटरिंग फीचर के समर्थन वाली ऐपल वॉच अभी कई साल दूर है और डिवाइस को लॉन्च होने में 3 से 7 साल लगेंगे। आगामी वॉच यूजर की त्वचा में चुभे बिना उनके ब्लड ग्लूकोज के स्तर को मॉनिटर करने में सक्षम होगी।
कैसे काम करेगी यह वॉच?
यूजर की त्वचा में चुभे बिना उनके ब्लड ग्लूकोज के स्तर को मॉनिटर करने के लिए ऐपल एक सिलिकॉन फोटोनिक्स चिप विकसित कर रही है। यह चिप ऑप्टिकल अवशोषण स्पेक्ट्रोस्कोपी का उपयोग करती है और शरीर में ग्लूकोज की कॉन्सेस्ट्रेशन को निर्धारित करने के लिए त्वचा के नीचे एक लेजर से प्रकाश भेजती है। रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल इस तकनीक पर 2010 से काम कर रही है, जब कंपनी ने ब्लड ग्लूकोज मॉनिटरिंग स्टार्टअप रेयरलाइट का अधिग्रहण किया था।