ऐपल के मिक्सड रियलिटी हेडसेट का लॉन्च हो सकता है स्थगित
ऐपल इस साल जून में आयोजित होने वाले वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) में अपने पहले मिक्सड रियलिटी (MR) हेडसेट को लॉन्च कर सकती है, लेकिन कुछ कर्मचारियों को लगता कि डिवाइस अभी पूरी तरह तैयार नहीं है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, ऐपल ने हाल ही में कैलिफोर्निया स्थित स्टीव जॉब्स थिएटर में कंपनी के शीर्ष अधिकारियों के सामने डिवाइस का प्रदर्शन किया। अब कर्मचारियों और ऐपल नेतृत्व दोनों के संदेह से लॉन्च स्थगित होने की संभावना जताई जा रही है।
मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट के फीचर्स
ऐपल का मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट वर्चुअल रियलिटी (VR) और ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR) का एक मिश्रण होगा। डिवाइस के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें मैक-ग्रेड M2 चिपसेट दिया जा सकता है और इसमें सबसे बेहतरीन सेंसर्स और 10 से अधिक कैमरे भी दिए जा सकते हैं। मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट की कीमत 3,000 डॉलर (लगभग 2.45 लाख रुपये) हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिजाइन से जुड़ी चुनौतियों के कारण इसके लॉन्च में देरी हो रही है।