Page Loader
ट्विटर ने ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए बढ़ाई कैरेक्टर लिमिट, अब 10,000 कैरेक्टर में कर सकेंगे ट्वीट
ट्विटर ने कैरेक्टर लिमिट 4,000 से बढ़ाकर 10,000 तक कर दिया है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ट्विटर ने ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए बढ़ाई कैरेक्टर लिमिट, अब 10,000 कैरेक्टर में कर सकेंगे ट्वीट

Apr 14, 2023
11:58 am

क्या है खबर?

एलन मस्क के स्वामित्व वाली माइक्रो ब्लॉगिंग कंपनी ट्विटर ने अपने ब्लू सब्सक्रिप्शन यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स की घोषणा की है। नए फीचर के तहत कंपनी ने ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिखने और पढ़ने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कैरेक्टर लिमिट 4,000 से बढ़ाकर 10,000 तक कर दी है। इससे यूजर्स प्लेटफार्म पर किसी मुद्दे को लेकर अब और भी बेहतर तरीके से अपने विचारों को व्यक्त कर सकेंगे।

अन्य फीचर

ट्विटर यूजर्स टेक्स्ट फॉर्मेटिंग फीचर का भी कर सकेंगे उपयोग 

कैरेक्टर लिमिट बढ़ाने के साथ-साथ ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन यूजर्स के लिए टेक्स्ट फॉर्मेटिंग फीचर को भी पेश किया है। इस फीचर के तहत ब्लू सब्सक्राइबर्स को बोल्ड और इटैलिक फॉर्मेटिंग के साथ अपने ट्वीट्स के फॉन्ट को कस्टमाइज करने की सुविधा भी मिलती है। हाल ही में ट्विटर ने एक सब्सक्रिप्शन फीचर भी पेश किया है, जिसके जरिए यूजर्स अपने फॉलोअर्स से पैसे कमा सकते हैं। बता दें कि यह फीचर भी केवल ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है।