ऐपल इंटेलिजेंस में नए AI फीचर्स जोड़ने के लिए कंपनी मेटा से कर रही बातचीत
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल हाल ही में पेश किए गए अपने ऐपल इंटेलिजेंस में और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को जोड़ने के लिए दुनियाभर की कई कंपनियों से बातचीत कर रही है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल ने कंपनी के जनरेटिव AI मॉडल का उपयोग करने की संभावना के बारे में मेटा के साथ बातचीत की है। हालांकि, फिलहाल कंपनी की तरफ से इस चर्चा को लेकर जानकारी नहीं दी गई है।
इन कंपनियों से भी ऐपल ने की है बातचीत
मेटा के साथ-साथ ऐपल ने कथित तौर पर स्टार्टअप एंथ्रोपिक और पेरप्लेक्सिटी के साथ भी इसी तरह की चर्चा की है। ऐपल इंटेलिजेंस को एक बेहतर AI सूट बनाने के लिए कंपनी अलग-अलग कंपनियों के AI टूल्स को एक ही जगह पर उपलब्ध कराना चाहती है। ऐपल के सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष क्रेग फेडेरिगी ने WWDC 2024 में कहा था, "हम यूजर्स को अंततः अपने मनचाहे मॉडल चुनने में सक्षम बनाना चाहते हैं।"
OpenAI के साथ ऐपल की साझेदारी
WWDC 2024 में ऐपल ने आधिकारिक तौर पर OpenAI के साथ अपनी बहुचर्चित साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी के तहत आईफोन, आईपैड और मैक डिवाइस के OS की आगामी पीढ़ी के साथ ChatGPT मिलेगा। OpenAI के GPT-4o को सिरी और अन्य उपकरणों को मजबूत करने के लिए भी ऐपल इंटेलिजेंस में जोड़ा जाएगा। ऐपल भविष्य में गूगल के जेमिनी AI को भी अपने AI सूट में जोड़ सकती है।