आईपैड प्रो M4 चिपसेट के साथ लॉन्च, जानिए सभी फीचर्स और कीमत
ऐपल ने आज (7 मई) अपनी लेट लूज इवेंट में आईपैड प्रो को एक नए चिपसेट के साथ लॉन्च कर दिया है। नए आईपैड प्रो को कंपनी ने 11-इंच और 13-इंच के डिस्प्ले आकार में लॉन्च किया है, जो पिछले मॉडल की तुलना में क्रमशः 5.3mm और 5.1mm पतले हैं। आईपैड प्रो के साथ ही कंपनी ने आईपैड एयर को भी नए चिपसेट और नए डिस्प्ले आकार में बाजार में उतारा है।
OLED डिस्प्ले से लैस है नया आईपैड प्रो
आईपैड प्रो के 11-इंच और 13-इंच दोनों ही मॉडल में कंपनी ने OLED स्क्रीन दी है, जिसे 'अल्ट्रा रेटिना XDR' डिस्प्ले नाम दिया गया है। नए डिस्प्ले के कारण ही डिवाइस पहले के मुकाबले काफी पतला भी है। ऐपल ने कहा है कि उसने ऐसा डिस्प्ले बनाया है, जो HDR ब्राइटनेस के लिए 2 OLED पैनल को जोड़ता है। इसमें यूजर्स को स्टैंडर्स HDR के लिए 1,000 निट्स और HDR के लिए 1,600 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
नए आईपैड प्रो में है M4 चिपसेट
ऐपल का कहना है कि नए डिस्प्ले के लिए आईपैड प्रो को अधिक शक्तिशाली प्रोसेसर की जरूरत थी, इसलिए कंपनी ने M3 चिपसेट को छोड़ते हुए नए आईपैड प्रो में M4 चिपसेट दिया है। इस चिपसेट में एक नया डिस्प्ले इंजन है, जो M-सीरीज के अन्य चिपसेट में नहीं है। नए CPU में 4 परफॉर्मेंस कोर और 6 एफिशिएंसी कोर हैं। यह M2 चिपसेट की तुलना में 50 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन देगा।
डिवाइस में है 12MP का कैमरा
M4 चिपसेट के साथ आने वाले आईपैड प्रो के रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ 12MP का कैमरा दिया गया है, जो प्रोरेस सपोर्ट करता है और इसमें AR के लिए पहले की तरह LiDAR स्कैनर है। नए आईपैड प्रो की शुरुआती कीमत 11-इंच और 13-इंच मॉडल के लिए क्रमशः 999 डॉलर (लगभग 83,380 रुपये) और 1,299 डॉलर (लगभग 1.84 लाख रुपये) निर्धारित की गई है। इच्छुक खरीदार डिवाइस को आज से ही ऑर्डर कर सकते हैं।
मैजिक कीबोर्ड के लिए कितना करना होगा भुगतान?
कंपनी ने आईपैड के लिए मैजिक कीबोर्ड को अपडेट किया है। 11-इंच आईपैड प्रो के लिए मैजिक कीबोर्ड की कीमत 299 डॉलर (लगभग 24,950 रुपये) तय की है, जबकि 13-इंच वाले मॉडल के लिए यूजर्स 329 डॉलर (लगभग 27,460 रुपये) का भुगतान करना होगा।
ऐपल पेंसिल प्रो भी किया गया पेश
कंपनी ने आज ऐपल पेंसिल प्रो को भी लॉन्च किया है। डिजाइन के मामले में यह दूसरी पीढ़ी के ऐपल पेंसिल के समान दिखता है और इसमें पहले की तरह मैग्नेटिक चार्जिंग के लिए एक फ्लैट साइड सर्फेस दिया गया है। इसमें हैप्टिक फीडबैक है और आप ब्रश का आकार बदलने के लिए पेंसिल को रोल कर सकते हैं। ऐपल पेंसिल प्रो की कीमत 129 डॉलर (लगभग 10,760 रुपये) निर्धारित की गई है।