OpenAI को टक्कर देगी चीन की झिपु AI, लॉन्च करेगी सोरा जैसा टूल
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली चीन की स्टार्टअप कंपनी झिपु AI जल्द ही एक टेक्स्ट-टू-वीडियो AI टूल पेश करने की योजना बना रही है। आगामी AI टूल को OpenAI की टेक्स्ट-टू-वीडियो सर्विस सोरा के प्रतिस्पर्धी के रूप में पेश किया जाएगा, जिसे OpenAI ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। बीजिंग स्थित स्टार्ट-अप का लक्ष्य इस साल जल्द से जल्द इस टूल को जारी करना है।
OpenAI से पहले ऐसे टूल पर काम कर रही झिपु AI
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, औपचारिक रूप से बीजिंग झिपु हुआजांग टेक्नोलॉजी के नाम से जानी जाने वाली इस यूनिकॉर्न ने फरवरी में OpenAI के सोरा द्वारा बनाए गए वीडियो क्लिप का खुलासा होने से पहले ही अपना खुद का टेक्स्ट-टू-वीडियो लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) विकसित करना शुरू कर दिया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि झिपु AI को इस साल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट को वीडियो में बदलने में सक्षम LLM की बाढ़ आने की उम्मीद है।
एक अन्य चीनी कंपनी ने पेश किया टूल
चीन की बहुत सी AI कंपनियां दुनिया की अग्रणी जनरेटिव AI कंपनियों के साथ तालमेल बिठाने की होड़ में लगी हुई हैं। बीजिंग स्थित स्टार्ट-अप शेंगशु टेक्नोलॉजी और सिंघुआ यूनिवर्सिटी ने पिछले हफ्ते अपना टेक्स्ट-टू-वीडियो टूल विदु जारी किया, जिसे सोरा से मुकाबला करने में चीन का अब तक का सबसे अच्छा टूल है। शेंगशु के अनुसार, उसका AI मॉडल 1080p रेजोल्यूशन वाला 16 सेकेंड का वीडियो बना सकता है।