आईफोन एयर समेत ये गैजेट्स ऐपल 2025 में कर सकती है लॉन्च
क्या है खबर?
ऐपल 2025 में कई बड़े लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें 5 नए आईफोन शामिल हो सकते हैं, जिनमें आईफोन एयर सबसे खास होगा, जो हल्का और पतला डिजाइन पेश करेगा।
इसके साथ ही, एक स्मार्ट होम डिवाइस आने की उम्मीद है, जो आईपैड और होमपॉड की खूबियों को जोड़कर घर के स्मार्ट प्रबंधन में मदद करेगा।
AI तकनीक और नई इनोवेशन के साथ, ऐपल के कई प्रोडक्ट्स 2025 में टेक्नोलॉजी के नए ट्रेंड सेट कर सकते हैं।
आईफोन 17 एयर
आईफोन 17 एयर हो सकता है लॉन्च
ऐपल 2025 में आईफोन 17 एयर लॉन्च कर सकती है, जो प्रो मॉडल जितना महंगा या शक्तिशाली नहीं होगा, लेकिन आईफोन 17 से एक कदम आगे होगा। इसकी मोटाई केवल 6 मिमी हो सकती है, जो आईफोन 16 प्रो के 8.25 मिमी से पतला है।
आईफोन 17 एयर में 6.6 इंच की डिस्प्ले हो सकती है, जो आईफोन 17 और आईफोन 17 प्रो मैक्स के आकार के बीच है। इसमें 48MP का एक कैमरा हो सकता है।
नया एयरपॉड
नया एयरपॉड प्रो होगा लॉन्च
ऐपल 2025 में एयरपॉड्स प्रो को अपडेट कर सकती है, जिससे साउंड क्वालिटी और एक्टिव नॉइज कैंसलेशन में सुधार होगा। साथ ही, हार्ट रेट ट्रैकिंग और तापमान मॉनिटरिंग जैसी नई स्वास्थ्य सुविधाएं भी जोड़ी जा सकती हैं।
इसके साथ ही, एयरपॉड्स 4 के साथ एयरपॉड्स प्रो 3 को एक स्लीकर केस मिलने की उम्मीद है। अब तक, यह केवल अफवाहें हैं, लेकिन इसके बारे में और अधिक जानने के लिए हमें इंतजार करना होगा कि ऐपल क्या पेश करती है।
स्मार्ट होम डिवाइस
नया स्मार्ट होम डिवाइस
ऐपल एक नया छोटा स्मार्ट होम डिवाइस लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो आकार में छोटा और चौकोर होगा।
यह आईपैड और होमपॉड की तरह एक हाइब्रिड डिवाइस हो सकता है, जो स्मार्ट होम डिवाइस कंट्रोल करने, वीडियो कॉल्स, और अन्य कार्यों के लिए उपयोग किया जा सकेगा।
यह डिवाइस 6 इंच आकार का हो सकता है, जिसमें होम, कैलेंडर, ऐपल म्यूजिक और अन्य सामान्य ऐपल ऐप्स होंगे। इसके लिए नया होमOS भी लॉन्च किया जा सकता है।
आईफोन SE 4
किफायती आईफोन SE 4
ऐपल आईफोन SE 4 में कई बड़े अपग्रेड करने जा रही है। इसमें 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले और फेस ID की सुविधा हो सकती है। साथ ही, इसमें 48MP का सिंगल-लेंस रियर कैमरा और USB-C चार्जिंग पोर्ट होगा।
आईफोन SE में ऐपल का A18 चिप और 5G मॉडेम होगा, जिससे इसका प्रदर्शन आईफोन 16 के बराबर हो सकता है। इसकी कीमत 500 डॉलर (लगभग 42,000 रुपये) से कम रहने की संभावना है, जो इसे बजट-फ्रेंडली विकल्प बना सकता है।