आईफोन 17 सीरीज के फीचर्स हुए लीक, मिलेगा 24MP का सेल्फी कैमरा
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल अगले महीने में अपने आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करने वाली है, लेकिन इससे पहले आईफोन 17 सीरीज के फीचर्स से जुड़ी जानकारियां ऑनलाइन लीक होने लगी हैं। ऐपल ने आधिकारिक तौर पर आईफोन 17 सीरीज के फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, जाने-माने ऐपल विश्लेषक जेफ पु ने अब एक कैमरा बदलाव की बात कर रहे हैं, जिसे हम आईफोन 17 सीरीज के साथ देख सकते हैं।
सेल्फी के लिए मिलेगा 24MP का कैमरा
लीक के अनुसार, आईफोन 17 सीरीज मॉडल में प्लास्टिक लेंस तत्वों के साथ फ्रंट में एक नया 24MP का कैमरा मिलेगा। यह नया कैमरा पुराने 12MP के कैमरा के मुकाबले बेहतरीन क्वालिटी में तस्वीरें क्लिक करने में सक्षम होगा। आगामी आईफोन 17 सीरीज 4 मॉडल होंगे, जिसमें आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो, आईफोन 17 प्रो मैक्स और एक बिल्कुल नया आईफोन 17 स्लिम शामिल होगा। सभी 4 मॉडलों में फ्रंट में अपग्रेडेड कैमरा मिलने की उम्मीद है।
हैंडसेट में मिलेगी 6.6 इंच की डिस्प्ले
विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने कहा है कि आईफोन 17 सीरीज में प्लस मॉडल को एक नए स्लिम मॉडल से बदल दिया जाएगा। इस नए अल्ट्रा-थिन आईफोन में 6.6 इंच की डिस्प्ले होगी, जो वर्तमान आकार के डायनामिक आइलैंड के साथ आएगी। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट मिलेगा। इस डिवाइस में टाइटेनियम-एल्यूमीनियम फ्रेम होगा। नया आईफोन A19 प्रो चिपसेट के बजाय मानक A19 चिपसेट द्वारा संचालित होगा।