आईफोन में आया नया बग, ये टाइप करते क्रैश हो जाएगा डिवाइस
आईफोन और आईपैड में हाल ही में एक ऐसे बग को देखा गया है, जो केवल कुछ अक्षरों को टाइप करने से डिवाइस को क्रैश कर देता है। टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, एक सुरक्षा शोधकर्ता ने पाया कि "":: टाइप करने से स्प्रिंगबोर्ड नामक ऐपल मोबाइल यूजर इंटरफेस क्रैश हो सकता है। बग को ट्रिगर करने से स्प्रिंगबोर्ड कुछ समय के लिए क्रैश हो जाता है, फिर आपकी लॉक स्क्रीन पर फिर से लोड हो जाता है।
बग से कोई सुरक्षा जोखिम नहीं
शोधकर्ताओं का मानना है कि आईफोन और आईपैड में मौजूद यह बग किसी सुरक्षा कमी की वजह से नहीं आया है। यानी अगर यूजर्स गलती से सिस्टम क्रैश करने वाले कैरेक्टर को टाइप कर भी देते हैं तो इससे उनके डिवाइस की सुरक्षा पर कोई खतरा होने की आशंका नहीं है। कुछ यूजर्स ने बताया है कि जब वह "":: टाइप करते हैं तो कुछ देर के लिए उनके डिवाइस की स्क्रीन काली हो जाती है।
ऐपल ने नहीं दी बग को लेकर कोई जानकारी
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल की तरफ से अभी तक आईफोन और आईपैड में मौजूद इस बग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। बग संभवतः आईपैडOS और iOS के कुछ ही वर्जन में मौजूद है, जिसका भविष्य के अपडेट में समाधान किया जा सकता है। अगर आप अपने आईफोन और आईपैड को क्रैश होने से बचना चाहते हैं तो आपको अपडेट आने तक "":: कैरेक्टर को टाइप करने से परहेज करना चाहिए।