iOS 18 आज होगा लॉन्च, यहां जानें आप कैसे कर सकेंगे इंस्टॉल
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल आज (16 सितंबर) आईफोन यूजर्स के लिए अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 को लॉन्च करेगी। ऐपल ने iOS 18 के लॉन्च समय को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की माने तो iOS 18 के भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे इसे जारी किया जाएगा। बता दें कि हाल ही में लॉन्च किए गए आईफोन 16 सीरीज में iOS 18 पहले से इंस्टॉल होगा।
iOS 18 कैसे करें इंस्टॉल?
iOS 18 को अपने सपोर्टेड आईफोन में इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले डिवाइस की 'सेटिंग्स' में जाएं और 'जनरल' विकल्प पर टैप करें। 'जनरल' सेक्शन में जाने के बाद सामने दिख रहे 'सॉफ्टवेयर अपडेट' विकल्प पर क्लिक करें और डिवाइस को अपडेट चेक करने दें। अब आपको iOS 18 के लिए 'डाउनलोड एंड इंस्टॉल' का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करने के बाद iOS 18 डाउनलोड हो जाएगा और फिर अपने आप इंस्टॉल हो जाएगा।
कौन-कौन से डिवाइस को मिलेगा iOS 18?
कंपनी ने iOS 18 के लॉन्च तारीख की घोषणा करते हुए पिछले हफ्ते नए OS को सपोर्ट करने वाले आईफोन मॉडल्स के बारे में भी बताया था। कंपनी के अनुसार, आईफोन 16 सीरीज के साथ-साथ iOS 18 का अपडेट आईफोन XR, आईफोन XS, आईफोन XS मैक्स, आईफोन 11 सीरीज, आईफोन 12 सीरीज, आईफोन 13 सीरीज, आईफोन 14 सीरीज, आईफोन 15 सीरीज, तीसरे जनरेशन वाले आईफोन SE और दूसरे जनरेशन वाले आईफोन SE को मिलेगा।